scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने जलाए दीये, स्कॉट मॉरिसन समेत ताइवान ने भारत के लोगों को दी दिवाली की बधाई

ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने जलाए दीये, स्कॉट मॉरिसन समेत ताइवान ने भारत के लोगों को दी दिवाली की बधाई

दिवाली को अज्ञान पर ज्ञान की, बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की आध्यात्मिक जीत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली इस साल शनिवार को मनायी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के प्रसिद्ध त्योहार दिवाली की शुभकामनाएं दुनिया के कई देशों से आ रही है. कई देशों के नेताओं, राजदूतों ने इस मौके पर भारत को बधाई दी.

भारत के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी. मोदी ने इस मौके पर भारतीय सेना के जवानों की सराहना की.

दिवाली को अज्ञान पर ज्ञान की, बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की आध्यात्मिक जीत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली इस साल शनिवार को मनायी जाएगी.

भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बूराकोवस्की ने भी दिवाली की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया जिसमें वो हिंदी में बधाई संदेश दे रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘दिवाली तो अंधकार पर प्रकाश की विजय, दिवाली तो अज्ञान पर ज्ञान की विजय.’

ताइवान की सरकार ने भी आधिकारिक तौर पर ताइपई गेस्ट हाउस में दिवाली मनाई. इस दौरान ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वू मौजूद थे.

ऋषि सुनक ने दिवाली पर अपने डाउनिंग स्ट्रीट निवास पर दीप जलाए

ब्रिटेन के मंत्री ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर लंदन में अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर रंगोली से सजावट की और दरवाजे पर चार दीप जलाए.

भारतीय मूल के 40 वर्षीय वित्त मंत्री सुनक की शादी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षत मूर्ति से हुई है. सुनक वर्षों से ‘हिंदू होने पर गौरवान्वित’ होने की बात करते रहे हैं.

बृहस्पतिवार की रात का उनका यह कदम डाउनिंग स्ट्रीट के लिए पहला अवसर है. उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर साल डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट का आयोजन होता है.

सुनक का दिवाली संदेश ब्रिटिश हिंदुओं के लिए यह था कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मित्रों और परिवारों से मिलने की परंपरा से परहेज करें.

सुनक ने कहा, ‘मुझे पता है कि एक दूसरे से नहीं मिल पाना कितना मुश्किल है.’

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में लॉकडाउन और ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग प्रतिबंधों के बीच मंदिरों और गुरुद्वारों में इस साल डिजिटल समारोह पर जोर दिया जा रहा है.

कोविड-19 के बीच दीपावली संदेश का इस वर्ष खास महत्व है: स्कॉट मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने देश में और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस त्योहार से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष ‘विशेष महत्व’ है क्योंकि दुनिया कोरोनावायरस महामारी का सामना कर रही है.

मॉरिसन ने हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि कई साल तक अंधकार को मिटाने की अवधारणा को हम सैद्धांतिक मानते आए, लेकिन यह अनुभव करने की बात है और इससे उबरा जा सकता है. दीपावली से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष विशेष महत्व है.

उन्होंने कहा, ‘धरती का हर राष्ट्र कोविड-19 वैश्विक महामारी से मुकाबला करने का प्रयास कर रहा है. जीवन और रोजगार नष्ट हुए हैं और हमने कई पीढ़ियों बाद ऐसा प्रकोप देखा है. इसके बावजूद, हम सभी के पास आशा है. 2020 में पूरे साल, हमारे अपने डरों के बावजूद, हमने एक दूसरे का साथ दिया, एक दूसरे को प्रेरित किया और एक दूसरे के साथ खड़े रहे.’

मॉरिसन ने कहा, ‘इस संकट का सामना डटकर और पेशेवराना तरीके से करने वाले हमारे मेडिकल क्षेत्र के पेशेवरों, शिक्षकों, सफाई कर्मियों, पुलिस, रक्षा बलों तथा कई अन्य लोगों से हमें ताकत और प्रेरणा मिली.’

मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस धरती का सबसे सफल बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है और ‘इस दीपावली मैं उन सभी के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो लोग इस परंपरा को यहां तक लाए.’

उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इस वर्ष अंधेरा देखा है, लेकिन प्रकाश उस अंधेरे को खत्म कर रहा है. आगे रोशनी की उम्मीद है. प्रकाश के इस पर्व दिवाली को मना रहे सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं. यह अनेक आस्था के लोगों के लिए विशेष क्षण है.’

विपक्ष के नेता एंथनी अल्बानीज समेत अन्य नेताओं ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि अगले वर्ष सभी लोग रोशनी के इस त्योहार को मिलजुल कर मना सकेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 7,00,000 से अधिक है.

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: 11 महीने से UP कांग्रेस हेडक्वॉर्टर नहीं आईं प्रियंका गांधी, उपचुनाव में 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त


 

share & View comments