scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशब्रिटिश भारतीय अभिनेता लंदन के वेस्ट एंड थियेटर में रंचमंच अभिनय की शुरुआत करेंगे

ब्रिटिश भारतीय अभिनेता लंदन के वेस्ट एंड थियेटर में रंचमंच अभिनय की शुरुआत करेंगे

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटिश भारतीय अभिनेता धर्मेश पटेल मशहूर अमेरिकी निर्माता स्टैनली कुब्रिक की 1960 के दशक की फिल्म ‘डॉ. स्ट्रेंजलव’ पर आधारित बहुप्रतीक्षित नाटक के जरिए रंगमंच अभिनय में पदार्पण कर रहे हैं। इस नाटक का शुक्रवार से लंदन के मशहूर थिएटर वेस्ट एंड में मंचन शुरू होगा।

ब्रिटेन में रॉयल शेक्सपियर कंपनी (आरएससी) प्रोडक्शन के साथ काम कर रहे पटेल इसमें लिंकन की भूमिका निभाएंगे।

नाटक का निर्देशन लोकप्रिय अभिनेता-हास्य कलाकार स्टीव कूगन कर रहे हैं। नाटक की पटकथा स्कॉटलैंड के प्रख्यात राजनीतिक व्ययंगकार अर्मांडो इन्नुची और हास्य कलाकार सीन फोली ने लिखी है।

पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा अरमांडो इन्नुची का प्रशंसक रहा हूं और जब मैंने सुना कि उन्होंने सीन फोले के साथ इस प्रोडक्शन के लिए स्क्रिप्ट तैयार की है, तो मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। किसी भी अभिनेता के लिए वेस्ट एंड प्रोडक्शन का बहुत महत्व होता है और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं वेस्ट एंड के साथ पदार्पण करने जा रहा हूं। ”

पटेल के माता-पिता आप्रवासी थे। पटेल बचपन में एक पारिवारिक दुकान में काम करते थे, लेकिन पहले से ही उन्हें थिएटर का काफी शौक था।

उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता बहुत कम संसाधनों के साथ इस देश में आए थे। उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की और हमें भी अपने जैसा मेहनती बनाया। मेरे भाई-बहन और मैं बचपन में एक पारिवारिक दुकान में काम करते थे।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments