लंदन, 19 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन द्वारा शुक्रवार को शुरू किया गया डार्क वेब पोर्टल खुफिया एजेंसी एमआई6 के नए सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘साइलेंट कूरियर’ का उपयोग करके देश के लिए दुनिया भर से जासूसों की भर्ती करेगा।
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि इसका लक्ष्य पहली बार डार्क वेब की गुमनामी का उपयोग करके रूस के साथ-साथ अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में एजेंटों की भर्ती करना है।
पोर्टल तक पहुंचने के निर्देश एमआई6 के सत्यापित यूट्यूब चैनल पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगे, क्योंकि ब्रिटेन सक्रिय रूप से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संभावित नए एजेंटों तक पहुंच रहा है।
विदेश मंत्री यवेट कूपर ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे दुनिया बदल रही है और हमारे सामने मौजूद खतरे बढ़ रहे हैं, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्रिटेन हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वियों से एक कदम आगे रहे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विश्वस्तरीय ख़ुफ़िया एजेंसियाँ इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और ब्रिटिश लोगों की सुरक्षा के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रही हैं। अब हम अत्याधुनिक तकनीक के साथ उनके प्रयासों को मज़बूत कर रहे हैं ताकि एमआई6 रूस और दुनिया भर में ब्रिटेन के लिए नए जासूसों की भर्ती कर सके।’’
‘साइलेंट कूरियर’ प्लेटफॉर्म विश्व में कहीं भी आतंकवाद या शत्रुतापूर्ण खुफिया गतिविधि से संबंधित संवेदनशील जानकारी तक पहुंच रखने वाले किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित रूप से ब्रिटेन से संपर्क करने और अपनी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।
एमआई6 ने नए डार्क वेब पोर्टल तक पहुंचने वाले व्यक्तियों को सलाह दी है कि वे विश्वसनीय वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और ऐसे उपकरणों का उपयोग करें जो उनसे संबंधित न हों, ताकि कुछ क्षेत्रों में मौजूद जोखिमों को कम किया जा सके।
सामान्यतः एमआई6 के नाम से जानी जाने वाली ‘द सीक्रेट इंटेलीजेंस सर्विस’ ब्रिटेन की विदेशी खुफिया सेवा है।
यह घोषणा एमआई6 के निवर्तमान प्रमुख सर रिचर्ड मूर ने इस्तांबुल में की। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की ख़ुफ़िया सेवाएँ शत्रुतापूर्ण तत्वों से उत्पन्न खतरों से निपटने में ‘‘जोखिम का आकलन करने और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण’’ हैं, जिससे साइलेंट कूरियर जैसे प्लेटफ़ॉर्म देश को सुरक्षित रखने में और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.