scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमविदेशयूक्रेन में शांति लाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा ब्रिटेन: स्टार्मर

यूक्रेन में शांति लाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा ब्रिटेन: स्टार्मर

Text Size:

लंदन, तीन मार्च (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने सोमवार को संसद को सप्ताहांत में लंदन में उनकी मेजबानी में हुए एक प्रमुख यूरोपीय सम्मेलन के परिणामों की जानकारी दी और कहा कि उनका देश रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के लिए शांति लाने में अहम भूमिका निभाएगा।

उनके संबोधन से ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के सभी वर्गों में एकता का दुर्लभ प्रदर्शन हुआ, जिसमें विपक्षी कंजर्वेटिव नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई बहस की पृष्ठभूमि में यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को लामबंद करने के उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की।

स्टार्मर ने सांसदों से कहा, ‘‘यूक्रेन के लिए शांति लाने में ब्रिटेन अग्रणी भूमिका निभाएगा और जरूरत हुई तो अन्य लोगों के साथ एकजुट होकर ऐसा किया जाएगा।’’

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments