scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमविदेशब्रिटेन : सिख सांसद ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में थैचर सरकार की भूमिका की जांच की मांग दोहराई

ब्रिटेन : सिख सांसद ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में थैचर सरकार की भूमिका की जांच की मांग दोहराई

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन की संसद में सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ से जून 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में तत्कालीन मार्गरेट थैचर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार की संलिप्तता की स्वतंत्र जांच किये जाने की अपनी मांग दोहराई है।

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के स्लो से सांसद धेसी ने पिछले साल लेबर पार्टी सरकार से जांच शुरू करने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कंजर्वेटिव सरकारों ने ‘‘इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की थी।’’

धेसी की मांग पर बृहस्पतिवार को सदन की नेता लूसी पॉवेल ने संसदीय हस्तक्षेप करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि यह ‘‘ब्रिटेन में सिख समुदाय के लिए बहुत महत्व का मामला’’ है।

धेसी ने कहा, ‘‘1984 में, वैश्विक सिख समुदाय को सामूहिक रूप से विनाशकारी स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब तत्कालीन भारत सरकार ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर पर आक्रमण करने का आदेश दिया था। इसके परिणामस्वरूप विनाश और रक्तपात हुआ था, तथा हजारों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीस साल बाद, हमें आश्चर्य हुआ, जब नए दस्तावेजों से पता चला कि थैचर सरकार ने उस सैन्य अभियान से पहले सलाह देकर अपने भारतीय समकक्ष की मदद की थी। सच्चाई और पारदर्शिता की तलाश में, ब्रिटिश सिख समुदाय ने उस संलिप्तता की सीमा का पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच के लिए विधिवत अभियान शुरू किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली कंजर्वेटिव सरकारों ने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की है, सिखों को उम्मीद है कि नई लेबर सरकार वादे के अनुरूप स्वतंत्र जांच कराएगी। यह जांच कब शुरू होगी?’’

धेसी ने पहले भी संसद में यह मुद्दा उठाया है और पिछले सप्ताह पॉवेल ने कहा था कि देश के सिख समुदाय की ओर से इस मुद्दे को उठाना उनका ‘‘बिल्कुल सही’’ निर्णय है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments