(अदिति खन्ना)
लंदन, तीन मई (भाषा) प्रिंस हैरी ने कहा है कि वह ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेटे कूपर को पत्र लिखकर अपनी पत्नी मेगन मार्कल और बच्चों आर्ची और लिलीबेट के लिए देश में रहने के दौरान उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी अपनी चिंताओं से अवगत कराएंगे।
महाराजा चार्ल्स तृतीय के 40 वर्षीय छोटे बेटे हैरी शुक्रवार को इस मुद्दे पर लंदन की अपीलीय अदालत में अपनी लड़ाई हार चुके हैं। लेकिन उन्होंने ‘ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन’ (बीबीसी) को दिए गए एक साक्षात्कार में आरोप लगाते हुए इसे ‘सत्ता प्रतिष्ठान की साजिश’ करार दिया था।
अमेरिका में रहने वाले ड्यूक ऑफ ससेक्स (हैरी) अब शाही दायित्वों से मुक्त हैं। हैरी ने खुलासा किया कि उन्होंने कानूनी विवादों और अपनी पत्नी और बच्चों की सुरक्षा के डर के कारण अपने पिता से बात नहीं की है।
हैरी ने अपने खिलाफ अदालत के फैसले के बाद एक बयान में कहा, ‘‘यह प्रक्रिया हमेशा मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में रही है, जब हम ब्रिटेन में होते हैं, ताकि हम उसी स्तर की सुरक्षा के साथ अपने गृह देश की यात्रा कर सकें, जिसे अन्य सरकारें हमारी सुरक्षा के लिए आवश्यक मानती हैं।’’
उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला इस बात की पुष्टि करता है कि राजघराने के लोगों और सार्वजनिक हस्तियों की सुरक्षा के लिए कार्यकारी समिति उनके लिए अपनी अनिवार्य प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रही है, जो अन्य सभी उच्च-जोखिम वाले लोगों और दिग्गज हस्तियों पर लागू होती है।
इस कार्यकारी समिति को आरएवीईसी के रूप में जाना जाता है जिसमें ‘रॉयल हाउसहोल्ड’, गृह कार्यालय और मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर अपनी गहरी चिंता के मद्देनजर मैं गृह मंत्री को पत्र लिखकर उनसे मामले की तत्काल जांच करने और आरएवीईसी प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए कहूंगा।’’
बकिंघम पैलेस ने विस्तार से जवाब नहीं दिया है, लेकिन एक बयान जारी कर संकेत दिया है कि ड्यूक की सुरक्षा का मामला एक बंद हो चुका विषय है।
राजमहल के एक बयान में कहा गया है, ‘‘इन सभी मुद्दों की अदालतों द्वारा बार-बार और सावधानीपूर्वक जांच की गई है, और हर बार एक ही निष्कर्ष पर पहुंचा गया है।’’
कानूनी लड़ाई को ‘अंतिम उपाय’ बताते हुए हैरी (जो ब्रिटिश सिंहासन पर पहुंचने के लिहाज से पांचवें स्थान पर हैं) ने अपने पिता के संपर्क में नहीं होने पर अपनी पीड़ा व्यक्त की और अपने बीबीसी साक्षात्कार के माध्यम से ‘सुलह’ की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और मेरे परिवार के कुछ लोगों के बीच बहुत मतभेद रहे हैं… मैं अपने परिवार के साथ सुलह करना चाहूंगा। अब और लड़ाई जारी रखने का कोई मतलब नहीं है, जीवन अनमोल है। मुझे नहीं पता कि मेरे पिता के पास और कितना समय है, वह इस सुरक्षा संबंधी चीजों के कारण मुझसे बात नहीं करेंगे। सुलह करना अच्छा रहेगा।’’
ब्रिटेन के 76 वर्षीय महाराजा के कैंसर के इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलों को हवा देने के लिए हैरी की कड़ी आलोचना की गई है।
दिवंगत महारानी और हैरी की दादी की पूर्व प्रेस सचिव ऐल्सा एंडरसन ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘‘प्रिंस हैरी कह रहे हैं कि ‘मुझे नहीं पता कि मेरे पिता कितने समय तक जीवित रहेंगे’- यह बयान मीडिया और आम जनता में उनके उपचार को लेकर वास्तविक चिंता व अधिक अटकलों का कारण बनेगा, जो आगे चलकर अविश्वसनीय रूप से अनुपयोगी साबित होगा।’’
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.