लंदन, आठ मई (भाषा) पूर्वी ब्रिटेन के शहर डर्बी में एक बैंक शाखा के अंदर 37 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। मारे गए व्यक्ति की पहचान गुरविंदर जोहल के रूप में की गई है।
उसकी हत्या का आरोप बृहस्पतिवार को एक 47 वर्षीय सोमाली मूल के व्यक्ति पर लगाया गया। डर्बीशायर कांस्टेबुलरी के अधिकारियों को मंगलवार दोपहर डर्बी में सेंट पीटर्स स्ट्रीट पर लॉयड्स बैंक शाखा में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने कहा कि जोहल को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के परामर्श के बाद हेबे कैबडिरैक्समैन नूर पर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया।
ईस्ट मिडलैंड्स में डिप्टी चीफ क्राउन प्रॉसिक्यूटर सामनाथा शालो ने कहा, ‘‘डर्बीशायर कांस्टेबुलरी द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों की समीक्षा के बाद हमने 37 वर्षीय गुरविंदर जोहल की मौत के संबंध में आपराधिक आरोप लगाने की अनुमति दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘डर्बी के सेंट पीटर्स स्ट्रीट में लॉयड्स बैंक के अंदर छह मई को दोपहर 2.30 बजे के बाद चाकू से किए गए हमले में जोहल की मौत हो गई। डर्बी के नॉरमेंटन के 47 वर्षीय हेबे कैबडिरैक्समैन नूर पर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया है।’’ नूर को बृहस्पतिवार को दक्षिणी डर्बीशायर की मजिस्ट्रेट अदालत में वीडियो लिंक के माध्यम से पेश किया गया जहां से उसे शुक्रवार को डर्बी क्राउन अदालत के समक्ष पेशी के लिए हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.