scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन ने वीगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर चीन के चार अधिकारियों पर लगाये प्रतिबंध

ब्रिटेन ने वीगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर चीन के चार अधिकारियों पर लगाये प्रतिबंध

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने घोषणा की कि ‘घोर मानवाधिकार उल्लंघनों के दोषियों’ के खिलाफ प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समन्वय के तहत उठाया गया कदम है.

Text Size:

लंदन: यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका की तरह ब्रिटेन सरकार ने चीन के शिनजियांग प्रांत में वीगर और अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में सोमवार को चीन सरकार के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने घोषणा की कि ‘घोर मानवाधिकार उल्लंघनों के दोषियों’ के खिलाफ प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समन्वय के तहत उठाया गया कदम है.

ब्रिटेन पहली बार चीन के चार सरकारी अधिकारियों और शिनजियांग के एक सुरक्षा निकाय पर यात्रा एवं वित्तीय प्रतिबंध लगाएगा.

राब ने कहा, ‘हम अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ समन्वय करते हुए मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: जातीय अभियान को लेकर चीन को दंडित करने के लिए एक विधेयक पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर


 

share & View comments