scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशदुष्प्रचार को लेकर ब्रिटेन ने रूसी मीडिया पर लगाया प्रतिबंध

दुष्प्रचार को लेकर ब्रिटेन ने रूसी मीडिया पर लगाया प्रतिबंध

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 मार्च (भाषा) ब्रिटेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को रूसी प्रचारकों और राज्य मीडिया पर 14 नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जो उसके मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के “अवैध आक्रमण” के बारे में झूठ और भ्रम फैला रहे थे।

नवीनतम प्रतिबंधों की सूची में सर्गेई ब्रिलेव शामिल हैं, जिन्हें रूस के राज्य स्वामित्व वाली मीडिया रोसिया पर एक प्रसिद्ध टीवी एंकर और पुतिन का प्रचारक बताया गया है। पहले ब्रिटेन में रहने वाले ब्रिलेव अब यहां अपनी किसी भी संपत्ति का उपयोग नहीं कर पाएगा या व्यावसायिक सौदे जारी नहीं रख पाएगा। क्रेमलिन द्वारा वित्त पोषित टीवी-नोवोस्ती, जो आरटी के मालिक हैं और समाचार एजेंसी स्पुतनिक को नियंत्रित करने वाली रोसिया सेगोडन्या को लक्षित करते हुए, ब्रिटेन सीधे राज्य के मीडिया संगठनों को भी प्रतिबंधित कर रहा है।

वार्ता के लिये बृहस्पतिवार को भारत में मौजूद ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, “यूक्रेन पर पुतिन का युद्ध झूठ पर आधारित है। ब्रिटेन ने क्रेमलिन के दुष्प्रचार को उजागर करने में दुनिया का नेतृत्व करने में मदद की है, और यह नवीनतम प्रतिबंध बेशर्म प्रचारकों पर निशाना साधता है जो पुतिन की फर्जी खबरों और विमर्श को आगे बढ़ाते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम रूस पर दबाव बढ़ाने और पुतिन को यूक्रेन में हराने के लिए और अधिक प्रतिबंधों को जारी रखेंगे। कुछ भी और कोई भी दायरे से बाहर नहीं है।”

ब्रिटिश मीडिया निगरानीकर्ता ऑफकॉम द्वारा हाल ही में आरटी के प्रसारण लाइसेंस के निरसन के बाद, नवीनतम प्रतिबंधों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चैनल ब्रिटिश टेलीविजन पर फिर से नजर न आए और ब्रिटेन में काम करने वाली कंपनियों व व्यक्तियों को रूसी राज्य प्रचार वाहन आरटी और स्पुतनिक के साथ व्यापार करने से रोकेगा।

ब्रिटिश सरकार ने कहा, “दुष्प्रचार क्रेमलिन के काम का हिस्सा है और इसका उपयोग पुतिन के शासन द्वारा उनके अन्यायपूर्ण आक्रमण की सच्चाई को अस्पष्ट करने के लिए किया जाता है।”

ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री नादिन डोरिस ने कहा, “पुतिन की प्रचार मशीन गलत सूचना फैलाने और यूक्रेन में उसके बर्बर कार्यों से ध्यान हटाने के लिए तेजी से काम कर रही है।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments