scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमविदेशचुनावों में ब्रिटेन में ब्रेक्सिट पार्टी आगे, सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी पिछड़ी

चुनावों में ब्रिटेन में ब्रेक्सिट पार्टी आगे, सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी पिछड़ी

नए 751 सदस्यीय यूरोपीय संघ की असेंबली का चुनाव करने के लिए यूरोपीय संघ के मौजूदा 28 सदस्य देशों में 23 मई से 26 मई के बीच मतदान हुआ.

Text Size:

लंदनः यूरोपीय ससंदीय चुनावों में ब्रिटेन में ब्रेक्सिट पार्टी ने देश में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी और विपक्षी लेबर पार्टी को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रारंभिक स्थानीय नतीजों में यह सामने आया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को महत्वपूर्ण सीट संडरलैंड पर ब्रेक्सिट पार्टी ने लगभग आधे वोट हासिल किए. नॉर्थ ईस्ट के लिए अंतिम गिनती में दर्शाया गया कि ब्रेक्सिट पार्टी ने इस क्षेत्र में तीन में से दो सीटें जीती है. नतीजे अभी प्रारंभिक हैं क्योंकि अभी भी मतगणना जारी है.

निजेल फराज की अगुवाई वाली ब्रेक्सिट पार्टी यूरोपीय संसद की 73 सीटों के लिए अन्य ब्रिटिश दलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है. नए 751 सदस्यीय यूरोपीय संघ की असेंबली का चुनाव करने के लिए यूरोपीय संघ के मौजूदा 28 सदस्य देशों में 23 मई से 26 मई के बीच मतदान हुआ.


यह भी पढ़ेंः ब्रेक्सिट: प्रधानमंत्री थेरेसा मे और ब्रिटेन दोनों पर मंडराये अनिश्चितता के बादल


पुर्तगाल की सोशलिस्ट पार्टी ने यूरोपीय चुनाव जीता

पुर्तगाल की सोशलिस्ट पार्टी (पीएस, या पार्टिडो सोशलिस्टा) ने 34 फीसदी वोट पाकर यूरोपीय चुनाव जीत लिया है, 95 फीसदी मतों की गिनती के बाद प्रारंभिक नतीजों में यह बात सामने आई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप इलेक्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, सोशलिस्ट पार्टी के बाद दूसरे नम्बर पर रही पीएसडी (पार्टिडो सोशल डेमोक्रेट) ने 23.0 प्रतिशत और लेफ्ट ब्लाक (बीई) ने 9.4 प्रतिशत मत हासिल किए हैं. नई 751 सदस्यीय यूरोपीय संघ की असेंबली का चुनाव करने के लिए 23 मई और 26 मई के बीच यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में से हर देश में मतदान कराए गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यूरोपीय संसद के चुनावों में एक्जिट पोल ने पोलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी की जीत दिखाई है

यूरोपीय संसद के चुनावों में एक्जिट पोल में पोलैंड की सत्तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी (पीआईएस) की जीत दर्शाई गई है. इसने 42.2 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एक्जिट पोल के अनुसार मुख्य विपक्षी समूह यूरोपियन कोअलिशन (केई) ने 39.1 फीसदी वोट हासिल किए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 42.2 प्रतिशत मतों ने पीआईएस को 24 सीटें दिलाई जबकि इस बीच केई ने रविवार को यूरोपीय संसद में 22 सीटें हासिल कीं.


यह भी पढ़ेंः समझौता खारिज, ईयू ने ब्रिटेन से ब्रेक्सिट पर रुख स्पष्ट करने को कहा


इसके अलावा, नवगठित स्प्रिंग पार्टी (विओस्ना) ने 6.6 प्रतिशत मत हासिल किए जिसका अर्थ है 3 सीटें जीती. दक्षिणपंथी समूह कंफेडरेशन (कोन्फेडेरक्जा) ने 6.1 प्रतिशत जीता, यह भी 3 सीटों के बराबर है. अन्य पार्टियां 5 फीसदी की सीमा तक नहीं पहुंचीं. पोलिश राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूरोपीय संसद के 52 सदस्य चुने जाएंगे, लेकिन 51 सीटें भरी जाएंगी. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद, जो उम्मीदवार 52वीं सीट प्राप्त करेगा, वह यूरोपीय संसद में बैठेगा.

share & View comments