scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमविदेशकोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती

कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (55) को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. वह कोविड-19 से संक्रमित हैं.

Text Size:

लंदन: कोरोनावायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया.

डाउनिंग स्ट्रीट ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जॉनसन (55) को लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. इसके बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने अस्थायी तौर पर कार्यभार संभाल लिया है.

10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘आज दोपहर प्रधानमंत्री की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उनकी चिकित्सा टीम की सलाह पर उन्हें अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है.’

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक प्रधानमंत्री पद की सारी जिम्मेदारी देख रहे थे. सोमवार से देश की कमान विदेश मंत्री डोमनिक रॉब के हाथों में दे दी गई है.

बोरिस जॉनसन के बिगड़े हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने और अस्पताल से वापस आने की कामना की है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स भी पिछले कुछ दिनों से आइसोलेशन में हैं क्योंकि वह भी कोरोना वायरस जैसे लक्षण महसूस कर रही हैं. लेकिन उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिलहाल वो ठीक महसूस कर रही हैं. ब्रिटेन में अभी तक 51 हजार से अधिक लोग संक्रमित है जबकि पांच हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

share & View comments