scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमविदेशबुकर पुरस्कार विजेता लेखिका हिलेरी मेंटल का निधन

बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका हिलेरी मेंटल का निधन

Text Size:

लंदन, 23 सितंबर (भाषा) लोकप्रिय उपन्यास ‘वुल्फ हॉल’ त्रयी की लेखिका और दो बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला हिलेरी मेंटल का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके प्रकाशक और एजेंट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सदी के सबसे महान अंग्रेजी उपन्यासकारों में से एक मानी जाने वाली मेंटल का निधन उनके एजेंट के मुताबिक बृहस्पतिवार को “अचानक लेकिन शांतिपूर्वक” परिवार व दोस्तों के बीच हुआ।

उनकी किताबों के प्रकाशक ने एक बयान में कहा, “हम अपनी प्रिय लेखिका डेम हिलेरी मेंटल के निधन से व्यथित हैं। हमारी संवेदनाएं उनके मित्रों और परिजनों, विशेष रूप से उनके पति गेराल्ड के साथ हैं।”

बयान में कहा गया कि यह एक बड़ा नुकसान है और हम सिर्फ इस बात के लिये शुक्रगुजार हो सकते हैं कि वह इतना शानदार काम छोड़कर गई हैं।

उनके एजेंट ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘मेंटल इस सदी की महानतम अंग्रेजी उपन्यासकारों में से एक थीं और उनकी प्रिय रचनाओं को आधुनिक कालजयी (क्लासिक) कृति माना जाता है। उनकी कमी काफी महसूस की जाएगी।’’

इंग्लैंड में डर्बीशर के ग्लोस्सोप में छह जुलाई 1952 को जन्मीं मेंटल ने दो बार बुकर पुरस्कार प्राप्त किए-पहली बार थॉमस क्रोमवेल श्रृंखला में ‘वुल्फ हॉल’ के लिये और 2012 में ‘ब्रिंग अप द बॉडीज’ के लिये। इस किताब के लिए उन्होंने 2012 का ‘कोस्टा बुक ऑफ द इयर’ पुरस्कार भी जीता। ‘बुल्फ हॉल’ त्रयी का अब तक 41 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और उसकी दुनिया भर में 50 लाख से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं।

उपन्यास त्रयी की तीसरी कड़ी के तौर पर 2020 में प्रकाशित हुई ‘द मिरर एंड द लाइट’ को भी आलोचकों ने काफी पसंद किया और वह बुकर पुरस्कार-2020 के लिये लंबे समय तक सूचीबद्ध रही।

डेम हिलेरी पहली महिला थीं जिन्हें दो बार बुकर पुरस्कार दिया गया। ‘द बुकर प्राइजेज’ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चार बार बुकर पुरस्कार के लिये नामित और 2009 व 2012 में इसे जीतने वाली हिलेरी मेंटल के निधन के बारे में सुनकर हम सभी बेहद दुखी हैं। हम उनके परिजनों, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

भाषा

प्रशांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments