scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशकाबुल के स्कूल में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 50 हुई, पीड़ितों में 11-15 साल की लड़कियां

काबुल के स्कूल में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 50 हुई, पीड़ितों में 11-15 साल की लड़कियां

स्कूल की छुट्टी होने के बाद विद्यार्थी जब बाहर निकल रहे थे तब स्कूल के प्रवेश स्थान के बाहर तीन धमाके हुए.

Text Size:

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी में बालिका विद्यालय में किए गए भीषण बम धमाके में मृतक संख्या बढ़कर 50 हो गई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर 11 से 15 साल की लड़कियां हैं.

मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि शनिवार के इस हमले में घायलों की संख्या भी 100 के पार हो गई है.

उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद विद्यार्थी जब बाहर निकल रहे थे तब स्कूल के प्रवेश स्थान के बाहर तीन धमाके हुए.

ये धमाके राजधानी के पश्चिम में स्थित शिया बहुल इलाके में हुए हैं. तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है और घटना की निंदा की है.

यह इलाका अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों से दहला रहता है और इन हमलों की जिम्मेदार अक्सर देश में काम कर रहे इस्लामिक स्टेट संबद्ध संगठन लेते हैं. शनिवार को हुए धमाकों की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.


यह भी पढ़ें: भारत में कोविड मामलों के 1.34% मरीज ICU में, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 3.7% : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन


 

share & View comments