scorecardresearch
Tuesday, 28 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत, 7 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत, 7 घायल

यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुईं.

Text Size:

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में रविवार को एक बम विस्फोट हुआ, पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इसमें कम से कम 4 लोगों को मारे जाने खबर है और पीटीआई की जानकारी के मुताबिक 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

धमाका क्वेटा के हजरतगंज क्षेत्र में एक बाजार में हुआ.

यह धमाका ऐसे समय हुआ जब शहर के अयूब मैदान में ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक अलायंस’ (पीडीएम) की सरकार विरोधी रैली आयोजित हुई.

पीडीएम, पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का गठबंधन है, जिसने प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में रैली का आयोजन किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि, रैली का स्थल उस स्थान से 35-40 किलोमीटर दूर है, जहां धमाका हुआ.

बलूचिस्तान सरकार ने सुरक्षा कारणों से जनसभा स्थगित करने के लिए पीडीएम से कहा था.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments