scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशभूकंप प्रभावित तुर्की में लापता भारतीय नागरिक का मालट्या में मलबे से मिला शव

भूकंप प्रभावित तुर्की में लापता भारतीय नागरिक का मालट्या में मलबे से मिला शव

दो दशकों में इस क्षेत्र में सबसे घातक भूकंप से मरने वालों की संख्या दक्षिणी तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में 24,000 से अधिक पहुंच गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक को मालट्या में होटल के मलबे के नीचे मृत पाया गया है. तुर्की में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी. मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है जो तुर्की में व्यापारिक यात्रा पर गए हुए हैं.

तुर्की में भारतीय दूतावास उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तुर्की में भारतीय दूतावास ने लिखा, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक श्री विजय कुमार के नश्वर अवशेष एक होटल के मलबे में पाए गए और उनकी पहचान की गई है. मालट्या में, जहां वह एक व्यापारिक यात्रा पर थे.’

एक अन्य ट्वीट में, तुर्की में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.’

इससे पहले 8 फरवरी को विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा था कि देश में दो ‘सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा’ भूकंप आने के बाद तुर्की के दूरदराज के हिस्सों में दस भारतीय मारे गए थे, लेकिन वे सुरक्षित हैं जबकि एक नागरिक लापता है. उन्होंने ‘ऑपरेशन दोस्त’ पर विशेष ब्रीफिंग के दौरान यह टिप्पणी की थी.

दो दशकों में इस क्षेत्र में सबसे घातक भूकंप से मरने वालों की संख्या दक्षिणी तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में 24,000 से अधिक पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें: अगले 10 साल में भारत 6.5% की आर्थिक वृद्धि तभी हासिल कर सकता है जब कुछ प्रमुख नीतिगत बदलाव करे


 

share & View comments