scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशबांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं को ले जा रही नाव पलटी, 24 की मौत, कई लापता

बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं को ले जा रही नाव पलटी, 24 की मौत, कई लापता

यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले में हुई है. दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत महालय के मौके पर श्रद्धालु नाव से बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बांग्लादेश में रविवार को एक नदी में हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही नाव के पलट जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग लापता हो गए.

यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले में हुई है. दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत महालय के मौके पर श्रद्धालु नाव से बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे.

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि दमकलकर्मी और गोताखोर और शवों की तलाश कर रहे हैं.

पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने कहा, ‘नाव पलटने की घटना में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में आठ नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं…स्थानीय अस्पताल लाए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.’

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि नाव में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है.

अली ने कहा कि इंजन से चलने वाली नाव श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा उत्सव के मौके पर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर में ले जा रही थी.

पंचगढ़ के उपायुक्त या प्रशासनिक प्रमुख जहूरुल हक ने कहा कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

रविवार से बांग्लादेश में शुरू हुई दुर्गा पूजा के दौरान मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार की घटना पर शोक व्यक्त किया.

इस बीच, स्थानीय अधिकारियों को जीवित लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: हरियाणा में ड्रग्स माफिया और गैंग्सटर्स पर बड़ी कार्रवाई, घरों पर चले बुल्डोजर, कुर्क की जा रही संपत्ति


share & View comments