scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेश अफगानिस्तान पर प्रमुख सहयोगियों के साथ ऑनलाइन मंत्रीस्तरीय बैठक की मेजबानी करेंगे ब्लिंकन

 अफगानिस्तान पर प्रमुख सहयोगियों के साथ ऑनलाइन मंत्रीस्तरीय बैठक की मेजबानी करेंगे ब्लिंकन

मंत्रीस्तरीय ऑनलाइन बैठक के लिये अमेरिका ने जिन्हें आमंत्रित किया है उनमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, तुर्की और कतर के साथ-साथ यूरोपीय संघ तथा नाटो भी शामिल हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को अफगानिस्तान पर प्रमुख सहयोगियों के साथ ऑनलाइन एक मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी करेंगे. उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि अफगानिस्तान पर होने वाली मंत्रीस्तरीय ऑनलाइन बैठक के लिये अमेरिका ने जिन्हें आमंत्रित किया है उनमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, तुर्की और कतर के साथ-साथ यूरोपीय संघ तथा नाटो भी शामिल हैं.

प्राइस ने कहा, ‘बैठक में शामिल होने वाले नेता आने वाले दिनों और हफ्तों के लिए एक संरेखित दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे.’

उन्होंने बताया कि दिन में ब्लिंकन 14 अगस्त के बाद अमेरिका द्वारा किए प्रयासों और आगामी कदमों पर भी चर्चा करेंगे.


यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने शूटिंग में जीता गोल्ड, डिस्कस थ्रो में योगेश कठुनिया को मिला सिल्वर


 

share & View comments