scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 29 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट में 3 लोगों की मौत, 29 घायल

जियो न्यूज़ ने खबर दी है कि सिबी के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने पुष्टि की है कि अस्पताल में तीन शव लाए गए हैं. यह विस्फोट सिबी जिले की ठंडी सड़क के पास हुआ है.

Text Size:

कराची: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के सिबी जिले में मंगलवार को एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

जियो न्यूज़ ने खबर दी है कि सिबी के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने पुष्टि की है कि अस्पताल में तीन शव लाए गए हैं. यह विस्फोट सिबी जिले की ठंडी सड़क के पास हुआ है.

पुलिस ने बताया कि 29 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

हमले की जिम्मेदारी फौरन किसी भी संगठन ने नहीं ली है.

बलूचिस्तान की सीमा ईरान और अफगानिस्तान से लगती है और यहां लंबे वक्त से विद्रोह भड़का हुआ है. बलूच विद्रोही समूहों ने अतीत में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना और सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिज़ेन्जो ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विस्फोट में जख्मी हुए लोगों को हर संभव बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए.

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments