scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमविदेशकोविड पॉज़िटिव हुए बिल गेट्स, हल्के लक्षण दिखने के बाद खुद को किया क्वारेंटाइन

कोविड पॉज़िटिव हुए बिल गेट्स, हल्के लक्षण दिखने के बाद खुद को किया क्वारेंटाइन

ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि उनका पूरी तरह से वेक्सिनेशन हो चुका है और टेस्टिंग व बेहतरीन चिकित्सा सुविधा ली जा रही है. उन्होंने अपने आपको क्वारेंटाइन कर लिया है.

Text Size:

वॉशिंगटनः माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को बताया कि वे कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं और उन्होंने अपने आपको घर पर क्वारेंटाइन कर लिया है.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि उनका पूरी तरह से वेक्सिनेशन हो चुका है और टेस्टिंग व बेहतरीन चिकित्सा सुविधा ली जा रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे कोविड पॉज़िटिव पाया गया है. मुझमें कोविड के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. मैंने अपने को अलग कर लिया है और मैं एक्सपर्ट की सलाह ले रहा हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं वैक्सीन ले चुका हूं और मेरे पास टेस्टिंग व बेहतरीन मेडिकल केयर की सुविधा है.’

गेट्स ने अपने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए पूरी दुनिया में कोविड-19 डायग्नोस्टिक्स, थिरेप्यूटिक्स और वैक्सीन संबंधी वितरण में काफी सक्रिय भागीदारी निभाई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि इसी साल मई में उन्होंने एक किताब भी पब्लिश की थी जिसका शीर्षक था- अगली महामारी को कैसे रोकें.


यह भी पढ़ेंः बिल गेट्स ने दुनियाभर में सस्ते टीकों की आपूर्ति के लिए भारतीय वैक्सीन निर्माताओं की तारीफ की


 

share & View comments