scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशचीन में बड़ा नीतिगत बदलाव, बुजुर्ग होती आबादी के कारण तीन बच्चे पैदा करने की मिली मंजूरी

चीन में बड़ा नीतिगत बदलाव, बुजुर्ग होती आबादी के कारण तीन बच्चे पैदा करने की मिली मंजूरी

चीन में बीते एक दशक में चीन में कामकाजी आयुवर्ग की आबादी में कमी आई है और 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है जिसका असर समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.

Text Size:

बीजिंग: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी उम्रदराज होती देश की आबादी के मद्देनजर बच्चों के जन्म पर लागू सीमा में और ढील देने पर विचार कर रही है ताकि दंपती दो के बजाए तीन बच्चों को जन्म दे सके. सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले सामने आए जनसंख्या संबंधी आंकड़ों से पता चला था कि बीते एक दशक में चीन में कामकाजी आयुवर्ग की आबादी में कमी आई है और 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या बढ़ी है जिसका असर समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की ओर से बताया गया कि सत्तारूढ़ दल के पोलित ब्यूरो की सोमवार को हुई बैठक में तय हुआ कि ‘चीन बुजुर्ग होती आबादी से सक्रिय रूप से निपटने के लिए प्रमुख नीतियां और उपाय लाएगा.’

रिपोर्ट में कहा गया कि पार्टी के नेताओं ने ‘कहा कि जन्म देने की आयु सीमा में ढील देने जिसके तहत दंपती तीन बच्चों को भी जन्म दे सकते हैं तथा इससे जुड़े अन्य कदम उठाने से चीन के आबादी संबंधी ढांचे को बेहतर बनाया जा सकता है.’

दंपतियों के एक ही बच्चा पैदा करने की अनुमति संबंधी नियमों में 2015 में ढील दी गई थी और दो बच्चों को जन्म देने की इजाजत दी गई थी. इसके एक वर्ष बाद बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई लेकिन बाद में इसमें कमी देखी गई.


यह भी पढ़ें: Twitter को डिजिटल मीडिया संबंधी नए IT नियमों का पालन करना होगा: DELHI HC


 

share & View comments