scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशचुनावी बहस के बाद बाइडेन बोले- ट्रंप हारने वाले हैं इसलिए चुनाव की वैधता पर संदेह का बीज बो रहे हैं

चुनावी बहस के बाद बाइडेन बोले- ट्रंप हारने वाले हैं इसलिए चुनाव की वैधता पर संदेह का बीज बो रहे हैं

बाइडेन ने ओहायो में मीडिया से कहा, चुनाव की वैधता के संदर्भ में ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि वह हार गये तो, यह वैध चुनाव नहीं होगा. मैं नहीं जानता कि किसी भी राष्ट्रपति ने आज से पहले ऐसा किया था.

Text Size:

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने चुनावी बहस के एक दिन बाद कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पता है कि वह तीन नवंबर को होने जा रहे चुनाव में हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव की वैधता में संदेह का बीज डालना शुरू कर दिया है.

बाइडेन ने ओहायो में संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव की वैधता के संदर्भ में उन्होंने (ट्रंप ने) यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नहीं सोचते हैं कि ऐसा होने जा रहा है–यदि वह हार गये तो, यह वैध चुनाव नहीं होगा. इस चुनाव की वैधता को लेकर संदेह का बीजारोपण शुरू कर दिया गया है. मैं नहीं जानता कि किसी भी राष्ट्रपति ने आज से पहले ऐसा किया था.’

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच होने वाली तीन चुनावी बहस में प्रथम के तहत ओहायो के क्लीवलैंड में मंगलवार रात 74 वर्षीय ट्रंप और 77 वर्षीय बाइडेन ने एक दूसरे के परिवारों पर निशाना साधा.

बाइडेन ने गोरे लोगों की श्रेष्ठता और वर्चस्व का झंडा बुलंद करने वालों की निंदा नहीं करने पर ट्रंप की आलोचना की.

बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के खास राजनीतिक संदेश एक खास लक्षित वर्ग ही समझते हैं. दरअसल, ट्रंप से यह पूछा गया था कि क्या वह गोरे लोगों की श्रेष्ठता और वर्चस्व की विचारधारा की निंदा करते हैं?

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात की बहस अमेरिकी लोगों के लिये आगाह करने वाला एक आह्वान है.

बाइडेन ने आरोप लगाया, ‘ट्रंप की कोई योजना नहीं है, उनके पास कोई विचार नहीं हैं और उन्होंने एक भी योजना नहीं बताई है, जिसके जरिये वह आगे बढ़ने वाले हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि 90 मिनट तक उन्होंने सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की. ’

दूसरी चुनावी बहस फ्लोरिडा के मियामी में 15 अक्टूबर को होने वाली है.

सभी प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ के मुताबिक बाइडेन राष्ट्रीय सर्वेक्षण में 6.6 अंकों के औसत से आगे चल रहे हैं और चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यों में वह 3.5 अंकों से आगे हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव की प्रेसिडेंसियल डिबेट मुद्दों से भटकी, फार्मेट में किया जा रहा बदलाव


परिवार पर साधा निशाना

बाइडेन ने कहा, ‘उन्होंने (ट्रंप ने) अकेले मुझ पर और मेरे परिवार पर ही निरंतर हमला नहीं किया, बल्कि मॉडरेटर (कार्यक्रम संचालक) पर भी किया. और आज सुबह या बीती रात अपने ट्वीट से एक बार फिर ऐसा किया.’

बता दें कि इस बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के बेटे पर भी निशाना साधा था. वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन ने चुनाव की पहली बहस के दौरान मंगलवार रात अपने बेटे बीयू बाइडेन को एक नायक बताया. बीयू की मौत 2015 में कैंसर के कारण हो गई थी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘ मैं बीयू को नहीं जानता. मैं हंटर (जो बाइडेन के बेटे) को जानता हूं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि हंटर बाइडेन ने अपने पिता के कार्यकाल (जब बाइडेन उप राष्ट्रपति थे) के दौरान सलाहकार के रूप में काम करते हुए चीन सहित विदेशी हितधारकों से लाखों डॉलर लिए.

ट्रम्प ने यह भी कहा कि हंटर बाइडेन को कोकीन लेने के कारण अपमानजनक तरीके से सेना से हटाया गया था.

बाइडेन ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कई अमेरिकियों की तरह हंटर को भी ‘ड्रग’ लेने की समस्या थी, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान दिया और अब वह इससे उबर चुके हैं.

बाइडेन ने कहा, ‘ मुझे मेरे बेटे पर गर्व है.’

 राष्ट्रपति मूर्ख हैं

मंगलवार रात चुनावी बहस का संचालन फॉक्स न्यूज के समाचार प्रस्तोता क्रिस वालास ने किया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच मंगलवार की रात को राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) में कोविड-19 महामारी, नस्लवाद, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई थी.

बाइडेन ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने कोविड-19 के मामले में अमेरिकियों से झूठ बोला.

ट्रंप ने इस कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘क्या आपने ‘समझदार’ शब्द का प्रयोग किया? आपने कहा कि आप डेलावेयर राज्य गए थे, लेकिन आप अपने कॉलेज का नाम भूल गए. आप डेलावेयर राज्य नहीं गए. आप अपनी कक्षा में सबसे निचले स्थान पर रहे. मेरे सामने समझदार शब्द का इस्तेमाल नहीं करें.’

बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रंप के पास कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की ‘कोई योजना’ नहीं है.

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मीडिया उनके बजाए बाइडेन का साथ देती है.

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता. मुझे इसकी आदत हो गई है. जो (बाइडेन), आप हमसे बेहतर काम कभी नहीं कर सकते.’

ट्रंप के उनकी चुनावी रैली में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की बात कहने पर बाइडेन ने राष्ट्रपति को ‘‘मूर्ख’’ बताया.

बाइडेन ने कहा, ‘उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के मामले में बहुत गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया है. उन्होंने लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने इस मामले में मूर्खतापूर्ण व्यवहार किया है.’

बाइडेन ने देशवासियों से मतदान करने की अपील की.


य़ह भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकियों को ट्रंप की ओर खींच रहे हैं 12 कारण, मोदी से दोस्ती अहम फैक्टर : सर्वेक्षण


 

share & View comments