scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशबाइडन ने अफगानिस्तान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले के पीछे 'सख्ती से खड़े'

बाइडन ने अफगानिस्तान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फैसले के पीछे ‘सख्ती से खड़े’

व्हाइट हाउस में ईस्ट रूम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, बाइडन ने स्वीकार किया कि अफगान सरकार का पतन और तालिबान का नियंत्रण वापस लेना अमेरिकी सरकार की अपेक्षा से अधिक तेज़ी से हुआ.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अफगानिस्तान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जोर देकर कहा कि वह अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने अपने फैसले के पीछे सख्ती से खड़े हैं.

बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में एक भाषण में कहा, ‘मैं अपने फैसले के पीछे सख्ती से खड़ा हूं.’ ’20 वर्षों के बाद, मैंने बड़ी कठिन तरीके से सीखा है कि कभी भी वापसी का अच्छा समय नहीं था.’ व्हाइट हाउस में ईस्ट रूम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, बाइडन ने स्वीकार किया कि अफगान सरकार का पतन और तालिबान का नियंत्रण वापस लेना अमेरिकी सरकार की अपेक्षा से अधिक तेज़ी से हुआ.

बिडेन ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी मिशन के उनके फैसले की कई लोगों द्वारा आलोचना की जाएगी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह ‘आज हम जहां हैं, उसके लिए अपने हिस्से की जिम्मेदारी से नहीं हटेंगे’

बिडेन ने कहा, ‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति हूं और मेरी जिम्मेदारी है.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं उन तथ्यों से बहुत दुखी हूं जिनका हम अब सामना कर रहे हैं, लेकिन मुझे अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध को समाप्त करने के अपने फैसले पर अफसोस नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सैनिकों को दूसरे देश के गृहयुद्ध में अंतहीन रूप से लड़ने के लिए नहीं कह सकता और न ही कहूंगा.’

राष्ट्रपति बाइडन का यह भाषण अमेरिकी कर्मियों और उनके सहयोगियों को बाहर निकालने में मदद करने के लिए अमेरिकी सुरक्षा बलों के अफगानिस्तान जाने के बाद आया है.

तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी में पहुंचने के बाद अपने पहले संबोधन में, बाइडन ने कहा, ‘अफ़ग़ानिस्तान में हम जो दृश्य देख रहे हैं, वे किसी के लिए भी ‘बहुत ही अप्रिय’ हैं, जिन्होंने वहां जमीन पर समय बिताया या जिन्होंने देश में अपने प्रियजनों को खो दिया.’

ऐसी खबरें हैं कि काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कुछ एक अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान से गिर गए. हालांकि, जारी ऑपरेशन के कारण सार्वजनिक रूप से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

अपनी टिप्पणियों को समाप्त करने के बाद, बाइडन ने पत्रकारों से कोई सवाल किए बिना ईस्ट रूम से चले गए. राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर से कैंप डेविड प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में वापस जाएंगे.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments