scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमविदेशस्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने पर बाइडन और किशिदा ने दिया जोर

स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने पर बाइडन और किशिदा ने दिया जोर

बाइडन और किशिदा ने कहा कि उन्होंने शिनजियांग और हांगकांग में चीन के रवैये के बारे में चिंता साझा की. दोनों नेताओं ने अमेरिका और जापान के बीच आर्थिक संबंध बढ़ाने का संकल्प लिया.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में यथास्थिति को बदलने के चीन के प्रयासों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति व्यक्त की है. दोनों नेताओं ने स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में क्वाड समूह के महत्व पर प्रकाश डाला.

दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को ऑनलाइन तरीके से 80 मिनट तक बैठक हुई जिसमें बाइडन ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच दीर्घकालिक गठबंधन रणनीतिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनियाभर में शांति और सुरक्षा की आधारशिला है.

बाइडन ने बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनियाभर में शांति और सुरक्षा की आधारशिला -अमेरिका-जापान गठबंधन- को और मजबूत करने के वास्ते प्रधानमंत्री किशिदा से मिलना सम्मान की बात है.’

व्हाइट हाउस ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘हिंद-प्रशांत शक्तियों के रूप में अमेरिका और जापान इस क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने और साझा उद्देश्यों के लिए एकजुट हैं.’ दोनों नेताओं ने पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में यथास्थिति को बदलने के चीन के प्रयासों के खिलाफ कार्रवाई का संकल्प व्यक्त किया.

अमेरिका, भारत और कई अन्य विश्व शक्तियां क्षेत्र में चीन के आक्रामक सैन्य युद्धाभ्यास की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र, खुले और संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के बारे में बात कर रही हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बीजिंग के प्रभाव को बढ़ाने के लिए चीनी सेना सक्रिय रूप से रणनीतिक हिंद महासागर क्षेत्र पर नज़र गड़ाए हुए है. चीन लगभग समूचे विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, हालांकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम इसके कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं.

जापानी सरकार ने एक बयान में कहा कि ‘दोनों नेताओं ने मजबूत जापान-अमेरिका गठबंधन के तहत निकटता से समन्वय करने और ऑस्ट्रेलिया, भारत, आसियान और यूरोप के समान विचारधारा वाले देशों के साथ सहयोग को गहरा करने के इरादे को साझा किया.’

बाइडन और किशिदा ने कहा कि वे हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में क्वाड समूह के महत्व पर प्रकाश डाला.

क्वाड चार देशों का समूह है जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

बाइडन और किशिदा ने कहा कि उन्होंने शिनजियांग और हांगकांग में चीन के रवैये के बारे में चिंता साझा की. दोनों नेताओं ने अमेरिका और जापान के बीच आर्थिक संबंध बढ़ाने का संकल्प लिया.

बयान के अनुसार उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा हाल में बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण की निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया.

बाइडन और किशिदा ने साझा चुनौतियों से निपटने में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच घनिष्ठ सहयोग के महत्व की पुष्टि की.

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: मोदी बेशक लोकप्रिय हैं लेकिन सर्वशक्तिशाली नहीं, केंद्र-राज्य के रिश्तों का बेहतर होना जरूरी


 

share & View comments