scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमविदेशऑस्कर-2022 के समारोह में बेयोंसे और इलिश देंगी प्रस्तुति

ऑस्कर-2022 के समारोह में बेयोंसे और इलिश देंगी प्रस्तुति

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 23 मार्च (भाषा) हॉलीवुड गायिका बेयोंसे और बिली इलिश इस साल होने वाले एकेडमी अवॉर्ड समारोह में अपनी ऑस्कर नामांकित गानों की प्रस्तुति देंगी।

समरोह के निर्माता विल पैकर और शायला कवन ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की सूची मंगलवार रात को जारी की जिनमें रेबा मैक्इंटायर और सेबैस्टियन याट्रा का नाम भी शामिल है।

कलाकार अपने उन गानों की प्रस्तुति देंगे जिन्हें 94वें एकेडमी अवॉर्ड (आम बोलचाल में ऑस्कर पुरस्कार) के लिए बेहतरीन मूल गीत श्रेणी में नामांकित किया गया है।

विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त बेयोंसे विल स्मिथ अभिनीत फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ में गए गीत ‘ बी अलाइव’गाएंगी। वहीं, इलिश और उनके संगीतकार भाई फिनियस, जेम्स बॉन्ड पर बनी फिल्म का गाना ‘‘नो टाइम टू डाई’’ गाएंगी।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments