scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशदुबई के मैडम तुसाद में हुआ बेनजीर भुट्टो की मोम की प्रतिमा का अनावरण

दुबई के मैडम तुसाद में हुआ बेनजीर भुट्टो की मोम की प्रतिमा का अनावरण

Text Size:

दुबई, 30 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का रविवार को दुबई के मैडम तुसाद में मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इससे वे संग्रहालय की शाखाओं की प्रसिद्ध हस्तियों में शामिल होने वाली देश की पहली व्यक्ति बन गई हैं।

दिवंगत प्रधानमंत्री के बेटे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ‘ब्लूवाटर्स आईलैंड’ पर प्रतिमा का अनावरण किया।

यह प्रतिमा पहले लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में रखी गई थी।

बिलावल ने कहा, ”मैने प्रतिमा को पहले लंदन के मैडम तुसाद में देखा था। हमारे दिल में दुबई के लिए एक विशेष स्थान है क्योंकि मेरी मां और परिवार ने लगभग दस वर्ष यहां निर्वासन में बिताए थे। मैने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा यहीं संयुक्त अरब अमीरात में की है। इस शहर और देश से मेरा गहरा लगाव है।”

खलीज टाइम्स अखबार ने बिलावल के हवाले से कहा, ”मैं आभारी हूं कि मेरी मां की स्मृति को यहां मोम की प्रतिमा के रूप में सम्मानित किया गया है। वह सभी लोगों के लिए लोकतंत्र, स्वतंत्रता और अधिकारों की समानता का प्रतीक थीं। वह पाकिस्तान का प्रगतिशील चेहरा थीं।”

दुबई में मैडम तुसाद की महाप्रबंधक सनाज कोलसरड ने कहा कि मोम की प्रतिमा को वर्ष 1989 में बनाया गया था और मूल रूप से इसे लंदन में प्रदर्शित किया गया था।

बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान की 11वीं और 13वीं प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। उनका पहला कार्यकाल वर्ष 1988 से 1990 तक और दूसरा वर्ष 1993 से 1996 तक था। वह मुस्लिम बहुसंख्यक देश की पहली महिला थी जिसे लोकतांत्रिक सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था।

भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी।

भाषा अभिषेक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments