scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज़ ट्रस- ब्रिटेन के उज्ज्वल दिन आने वाले हैं, देशवासियों पर भरोसा

ऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज़ ट्रस- ब्रिटेन के उज्ज्वल दिन आने वाले हैं, देशवासियों पर भरोसा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ट्रस ने कहा- मैं हमारे देश की भलाई के लिए ऋषि सुनक की हर सफलता की कामना करती हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली लिज़ ट्रस ने मंगलवार को डाउनिंग स्ट्री के बाहर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश और देशवासियों पर भरोसा है. उज्ज्वल दिन आने वाले हैं.

इससे पहले लिज़ ट्रस ने डाउनिंग स्ट्रीट से वकिंघम पैलेस गई थीं.

उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कर कहा कि हमें पुतिन के अक्रामक रवैये के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे यूक्रेन की हरहाल में मदद करनी चाहिए. यूक्रेन का सशक्त होना जरूरी है. हमें अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करना जारी रखना चाहिए. मैं यही हासिल करने की कोशिश रही हूं. मैं हमारे देश की भलाई के लिए ऋषि सुनक की हर सफलता की कामना करती हूं.

गौरतलब है कि लिज़ ट्रस ने 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद से महज 45 दिन में ही इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह देश के किए अपने वादे को निभाने में नाकाम हैं इसलिए इस्तीफा दे रही हैं. इसके बाद पीएम पद के रेस में दूसरे नंबर पर रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता जो कि भारतीय मूल के है ऋषि सुनक ने 25 अक्टूबर यानि की आज प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.


यह भी पढे़ं: कठिन रास्ते, WW2 के हथियार, कमान से जुड़े मुद्दे- 1962 के चीन युद्ध के लिए भारत तैयार क्यों नहीं था


 

share & View comments