scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमविदेशपूर्व राष्ट्रपतियों का खर्च उठाना बहुत महंगा : श्रीलंका की सरकार

पूर्व राष्ट्रपतियों का खर्च उठाना बहुत महंगा : श्रीलंका की सरकार

Text Size:

कोलंबो, छह नवंबर (भाषा) श्रीलंका सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि एक समिति पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा पर होने वाले खर्च की समीक्षा कर रही है तथा इसकी रिपोर्ट के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

विदेश मंत्री एवं मंत्रिमंडल के प्रवक्ता विजिता हेराथ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व राष्ट्रपतियों का खर्च उठाना काफी महंगा है और सरकार को इस पर सालाना 110 करोड़ श्रीलंकाई रुपये तक का खर्च करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार समिति की रिपोर्ट आ जाए तो हम उचित कार्रवाई के लिए उसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगे।’’

हेराथ ने कहा कि 110 करोड़ रुपये पुलिस अस्पताल के लिए आवंटित राशि से अधिक है, तथा उन्होंने कहा कि छह पूर्व राष्ट्रपतियों/विधवाओं में से प्रत्येक को 100 से अधिक पुलिस और सैन्य कर्मी आवंटित किए गए हैं।

हेराथ पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा द्वारा मंगलवार को लोक सुरक्षा मंत्रालय को लिखे गए पत्र का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments