नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में बप्पी लाहिड़ी का मशहूर गाना ‘जिमी, जिमी’ चीन में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का नया गाना बन गया है.
Bappi Lahiri's 'Jimmy, Jimmy' is now China's Covid lockdown protest song
Read @ANI Story | https://t.co/3E2EUP0VCV#BappiLahiri #Bollywood #China #Covid #JimmyJimmy pic.twitter.com/x87QUXUzGO
— ANI Digital (@ani_digital) November 1, 2022
चीन के सोशल मीडिया साइट ‘दोयूयिन’ (टिकटॉक) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें लोग सरकार के जीरो कोविड नीति के तहत लॉकडाउन के फैसले का विरोध कर रहे हैं और बप्पी दा के ट्रैक का प्रयोग कर रहे हैं. लाहिड़ी द्वारा लिखे गए और पार्वती खान द्वारा गाए गए इस गाने की तर्ज पर चीन में मंडारिन भाषा में एक गाना लिखा गया है- ‘जी मील, जी मील’, जिसका अर्थ होत है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो.’
वीडियो में लोग खाली बर्तन को दिखा रहे हैं कि कैसे वो लॉकडाउन के कारण खाने पीने के जरूरी सामान से वंचित हैं. लोग सरकार से कठोर कोविड प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे हैं.
मजे की बात यह है कि वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर मौजूद है, जबकि सामान्य तौर पर देश की सरकार की आलोचना करने वाले वीडियो को तत्काल हटा दिया जाता है.
गौरतलब है कि चीन में भारतीय सिनेमा हमेशा से लोकप्रिय रहा है और 1950-60 के दशक में राजकपूर की फिल्मों से लेकर ‘3 इडियट’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘हिन्दी मीडियम’, ‘दंगल’ और ‘अंधाधुंध’ को भी यहां के दर्शकों ने पसंद किया है.
पर्यवेक्षकों का कहना है कि चीन के लोगों ने ‘जि मी, जि मी’ का उपयोग करके प्रदर्शन करने का कमाल का तरीका सोचा है. वे इसके माध्यम से जीरो-कोविड नीति के कारण जनता को हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं.
पिछले महीने ही चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बात के संकेत दिए थे कि जीरो कोविड नीति में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी. उन्होंने इसे वायरस के प्रसार को रोकने के खिलाफ युद्ध कहा था.
हाल ही में चीन में पूरे देश में 200 जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है. इसमें कई जोन बनाए गए हैं. जिसे प्रभावित क्षेत्र के मुताबिक कई रूप में चिह्नित किया गया है. अलग अलग जोन में रहने वाले लोगों के लिए अलग अलग नियम हैं.
पिछले कुछ दिनों में चीन में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों ने लॉकडाउन की स्थिति से भागने और अपने घर लौटने का प्रयास किया था. इंटरनेट पर वायरल एक ऑनलाइन तस्वीर में एप्पल की सबसे बड़ी असेंबलिंग साइट झेंग्झौ में बड़ी संख्या में श्रमिक ने जीरो कोविड नीति के तहत लॉकडाउन को तोड़ते हुए घर के लिए चल दिए.
यह भी पढ़ें-बिहार, हरियाणा से तेलंगाना तक विधानसभा उपचुनावों में क्यों मोदी-शाह का बहुत कुछ दांव पर लगा है