scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमविदेशबांग्लादेश की अंतरिम सरकार पांच अगस्त को ‘जुलाई घोषणापत्र’ जारी करेगी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पांच अगस्त को ‘जुलाई घोषणापत्र’ जारी करेगी

Text Size:

ढाका, दो अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने शनिवार को कहा कि वह पांच अगस्त को “जुलाई घोषणापत्र” जारी करेगी। पिछले साल इसी तारीख पर तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बाहर किया गया था।

यूनुस की प्रेस शाखा ने एक बयान में कहा, “अंतरिम सरकार ने जुलाई घोषणापत्र के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। इसे मंगलवार, पांच अगस्त, 2025 को जनांदोलन के पक्षधर सभी दलों की उपस्थिति में राष्ट्र के सामने पेश किया जाएगा।”

यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में हुए छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह को संवैधानिक मान्यता देना चाहती है, इस मान्यता को जुलाई घोषणा के नाम से जाना जाता है। छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के कारण शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

सूचना सलाहकार महफूज आलम, जिन्हें यूनुस ने पहले जुलाई विद्रोह का “मुख्य कर्ताधर्ता” कहा था, ने इस बीच कहा कि बहुप्रतीक्षित जुलाई घोषणा अब एक “वास्तविकता” है।

स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) के शीर्ष नेताओं में से एक आलम ने कहा, “इसकी घोषणा 5 अगस्त को की जाएगी। मैं इस मुद्दे को जनता के मन में जीवित रखने और इसके कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं।”

एसएडी ने पिछले वर्ष हिंसक अभियान का नेतृत्व किया था, जिसने अंततः अवामी लीग शासन को उखाड़ फेंका, जिसके कारण हसीना को पांच अगस्त, 2024 को देश छोड़कर भागना पड़ा।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments