scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमविदेशबांग्लादेश के प्रथम सेना प्रमुख केएम शफीउल्ला का निधन

बांग्लादेश के प्रथम सेना प्रमुख केएम शफीउल्ला का निधन

Text Size:

ढाका, 26 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश के प्रथम सेना प्रमुख एवं पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम के सेक्टर कमांडर मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) केएम शफीउल्ला का 90 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया।

सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ढाका के ‘कम्बाइन्ड मिलिट्री हॉस्पिटल’ (सीएमएच) में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।’’

सेना ने बताया कि उन्हें दो जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायरॉयड समस्याओं, जिगर संबंधी जैसी कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) शफीउल्ला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान एक सेक्टर कमांडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देश और उसके लोगों के लिए उनके योगदान को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। बांग्लादेश में सभी क्षेत्रों के लोग उनके वीरतापूर्ण कार्यों को सम्मान के साथ हमेशा अपने जहन में रखेंगे।’’

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments