scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमविदेशबांग्लादेश ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ शुरू किया

बांग्लादेश ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ शुरू किया

Text Size:

ढाका, आठ फरवरी (भाषा) बांग्लादेश में एक छात्र समूह द्वारा ढाका के बाहरी इलाके में अवामी लीग के एक नेता के घर पर प्रदर्शनकारियों के कथित तोड़फोड़ करने और कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले दोषियों का पता लगाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद, अंतरिम सरकार ने शनिवार को एक अभियान शुरू किया।

भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं का दावा है कि उनके कार्यकर्ता लूटपाट रोकने के लिए पूर्व मंत्री के घर गए थे, लेकिन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने ‘‘ऑपरेशन डेविल हंट’’ का आदेश दिया और सेना को बुलाया, क्योंकि गाजीपुर में उस जगह छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जहां शुक्रवार को उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह अभियान गाजीपुर से शुरू हुआ है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे पूरे देश में चलाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि सेना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से समन्वित सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी रविवार को दी जाएगी।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments