scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमविदेशबांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारी एनबीआर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारी एनबीआर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

Text Size:

ढाका, 29 जून (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड (एनबीआर) के प्रदर्शनकारी अधिकारियों को तुरंत काम पर लौटने और किसी भी ‘‘अवैध और विध्वसंक गतिविधियों’’ से दूर रहने की चेतावनी दी।

सरकार ने चेतावनी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।

अंतरिम सरकार ने संगठन में सभी नौकरियों को ‘‘आवश्यक सेवा’’ घोषित कर दिया, क्योंकि राजस्व अधिकारियों ने लगातार दूसरे दिन ‘‘पूर्ण बंद’’ लागू किया।

‘एनबीआर रिफॉर्म यूनिटी काउंसिल’ के बैनर तले अधिकारियों ने बोर्ड के अध्यक्ष को हटाने और ‘‘प्रतिशोधी तबादलों’’ को रोके जाने की मांग की।

सलाहकार समिति की रिपोर्ट और देश की आर्थिक स्थिति पर हाल में जारी श्वेत पत्र के अनुरूप एक स्थायी सुधार रणनीति की भी अधिकारी मांग कर रहे हैं।

पिछले महीने, उन्होंने संगठन को दो प्रभागों में विभाजित करने वाली राजपत्र अधिसूचना को तत्काल रद्द करने की मांग की थी।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटना चाहिए और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ अवैध और विध्वसंक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए। अन्यथा, सरकार देश की जनता और अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगी।’’

प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के कार्यालय द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पिछले दो महीनों से राजस्व सुधार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे विरोध की आड़ में कठिनाई पैदा हो रही है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments