scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशबांग्लादेश ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर चिंता जताई

बांग्लादेश ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर चिंता जताई

Text Size:

ढाका, सात मई (भाषा) बांग्लादेश ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर बुधवार को गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों पड़ोसियों से संयम बरतने तथा ऐसी कार्रवाई से बचने का आग्रह किया, जिससे क्षेत्र में स्थिति और खराब हो सकती है।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश दोनों पड़ोसी देशों के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है और उम्मीद है कि क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए तनाव दूर कर लिया जाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और स्थिरता की भावना के साथ बांग्लादेश को उम्मीद है कि कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से तनाव कम किया जायेगा और अंततः क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए शांति कायम होगी।’’

इसमें दोनों देशों से “शांत रहने, संयम बरतने और ऐसे कोई भी कदम उठाने से बचने का आग्रह किया, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।’’

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गये थे।

इस बीच, बांग्लादेश के पुलिस महानिरीक्षक बहारुल आलम ने बुधवार को कहा कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच कोई भी आतंकवादी देश में प्रवेश न कर सके।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments