scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशबांग्लादेश निर्वाचन आयोग फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों के लिए अगले हफ्ते रूपरेखा पेश करेगा

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों के लिए अगले हफ्ते रूपरेखा पेश करेगा

Text Size:

ढाका, 14 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनावों के संबंध में अगले सप्ताह एक रूपरेखा पेश करेगा।

आयोग का यह बयान आम चुनावों को लेकर लगाये जा रहे अटकलों के बीच आया है।

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अगले हफ्ते आपको एक रूपरेखा पेश करेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि उसमें में क्या-क्या होगा, उन्होंने कहा कि यह स्वतः स्पष्ट हो जाएगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रूपरेखा में हितधारकों के साथ बैठकों और नियमों में संशोधन का विवरण होगा।

यह घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और कई अन्य दलों और हस्तियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांगों के बीच की गई है, जो एक निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए शीघ्र चुनाव कराने की मांग कर रही थी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments