ढाका, 11 मई (भाषा) बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग (ईसी) ने रविवार को कहा कि वह अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग का पंजीकरण रद्द करने पर फैसला करने के लिए औपचारिक सरकारी अधिसूचना का इंतजार कर रहा है।
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि कल (सोमवार) राजपत्र प्रकाशित हो जाता है, तो हम अवामी लीग के पंजीकरण के मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बैठक करेंगे।”
बांग्लादेश के कानून के अनुसार, यदि निर्वाचन आयोग में अवामी लीग का पंजीकरण रद्द कर दिया जाता है, तो वह आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाएगी। बांग्लादेश में आम चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच किसी समय हो सकता है।
अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद (मंत्रिमंडल) ने शनिवार रात को आतंकवाद रोधी कानून के तहत साइबरस्पेस समेत ‘अवामी लीग की सभी गतिविधियों’ पर प्रतिबंध लगा दिया था।
यूनुस के कार्यालय ने कहा, ‘इस संबंध में आधिकारिक राजपत्र अधिसूचना अगले कार्य दिवस पर जारी की जाएगी।’
यूनुस के कार्यालय ने इसे ‘सलाहकार परिषद’ या मंत्रिमंडल का बयान बताया।
पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक आंदोलन के बाद हसीना की 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार गिर गई थी, जिसके बाद पांच अगस्त को 77 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री देश छोड़कर भारत चली गई थीं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.