scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशअभिनंदन की रिहाई को लेकर जनरल बाजवा के 'पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था': पाक संसद के पूर्व स्पीकर

अभिनंदन की रिहाई को लेकर जनरल बाजवा के ‘पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था’: पाक संसद के पूर्व स्पीकर

वह कहते हैं हिंदुस्तान को कोई अटैक नहीं करना था, कुछ नहीं होना था, सिर्फ घुटने टेक कर अभिनंदन को वापस भेजना था, जो इन्होंने किया.'

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की संसद के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने वृहस्पतिवार को बालाकोट में एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले भारतीय सैनिक विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर एक नया खुलासा किया है, उन्होंने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना प्रमुख बाजवा को अभिनंदन की रिहाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है. सादिक ने संसद में बयान दिया है कि अभिनंदन की कब्जे में लेने के बाद भारत हमला न कर दे इसको लेकर बाजवा के पैर कांप रहे थे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सादिक इमरान सरकार को निशाने पर लेते हुए कहते हैं, ‘अभिनंदन की क्या बात करते हैं, मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे जिसमें प्राइम मिनिस्टर ने आने इनकार कर दिया था. चीफ आवामी साहब (जनरल बाजवा) तसरीफ लाए. पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर थे. हमसे शाह महमूद कुरैशी साहब ने कहा कि खुदा के वास्ते इसे (अभिनंदन) वापस जाने दें. चूंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर अटैक कर रहा है.’

वह आगे कहते हैं कि हिंदुस्तान को कोई अटैक नहीं करना था, कुछ नहीं होना था, सिर्फ घुटने टेक कर अभिनंदन को वापस भेजना था, जो इन्होंने किया.’

इस दौरान अयाज सादिक ने कुलभूषण को भी इमरान सरकार की तरफ से अधिक मदद किए जाने का आरोप लगाया.

वहीं यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की स्वंत्रत पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शाह महमूद कुरैशी और प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसा है, ‘कुरैशी सहित इमरान खान नोबेल पुरस्कार के हकदार हैं.’

वीडियो के साथ अपने पहले ट्वीट को शेयर करते हुए नायला लिखती हैं, ‘अगर अभिनंदन को रिहा न करते तो भारत 9 बजे रात अटैक करने जा रहा था, विदेश मंत्री कुरैशी ने विपक्षी दलों के नेताओं को बताया.’ वह तंज कसते हुए सवाल करती हैं, ‘तो यह 9 बजे पाकिस्तान (PST) या भारत (IST) का समय था.’

ये था मामला

बता दें कि फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के दौरान अभिनंदन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लड़ाकू विमान एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के कब्जे में फंस गए थे. उनका मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया था. भारत की तरफ से रिहाई मांग पर लंबी रसाकशी के बाद पाकिस्तान ने देर रात अभिनंदन को रिहा कर दिया था.

हाल ही में इमरान खान के खिलाफ विपक्षी दलों का महागठबंधन सेना को भी निशाने पर ले रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लगातार सेना को खिलाफ खुलासे कर रहे हैं.

हाल ही में वीडियो लिंक के जरिए शरीफ ने पाकिस्तान के बिगड़े हालात के लिए सेना प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई के निदेशक जनरल हमीद को जिम्मेदार ठहराया था.

शरीफ ने कहा था, ‘जनरल बाजवा आपको 2018 के चुनावों में गड़बड़ी, संसद में सांसदों की खरीद-फरोख्त, लोगों की इच्छा के विरुद्ध तथा संविधान व कानून की धज्जियां उड़ाकर इमरान नियाजी को प्रधानमंत्री बनाने, लोगों को गरीबी और भूख की तरफ धकेलने का जवाब देना होगा.’

उन्होंने आईएसआई प्रमुख पर शपथ का उल्लंघन कर ‘कुछ वर्षों से राजनीति में हस्तक्षेप’ करने का भी आरोप लगाया.

शरीफ ने कहा कि वह व्यक्तियों का नाम ले रहे हैं ‘क्योंकि वह नहीं चाहते कि हमारी सेना बदनाम हो.’

share & View comments