scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशओमीक्रोन से बचने के लिए बाइडन कर रहे हैं अमेरिकियों से खुशामद, नहीं सुनाया कोई फरमान

ओमीक्रोन से बचने के लिए बाइडन कर रहे हैं अमेरिकियों से खुशामद, नहीं सुनाया कोई फरमान

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया है.

Text Size:

वाशिंगटन: कोरोनावायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बहुत तेजी से फैलने के बीच इससे बचने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से अमेरिकी लोगों को दिए गए संदेश में इस बार कोई फरमान नहीं सुनाया गया बल्कि वह लोगों की खुशामद करते ज्यादा नजर आए.

ओमीक्रोन के मामले बढ़ने के बीच कुछ देश अपने नागरिकों के लिए हर दिन नये आदेश जारी कर रहे हैं.

टीकों और मास्क के लिए अमेरिका की विपरीत प्रतिक्रिया, और देश की सरकार की प्रणाली जिसमें राज्यों का स्वास्थ्य मामलों पर व्यापक अधिकार है, उन कुछ विकल्पों को सीमित कर देती है जिसका इस्तेमाल बाइडन कर सकते हैं– कम से कम ऐसे विकल्प जिनसे राजनीतिक घमासान न मचे और जो उनके संदेश से लोगों का ध्यान हटा दे.

कैसर फ़ैमिली फ़ाउंडेशन के लिए वैश्विक स्वास्थ्य कार्य का निर्देशन करने वाली जेन केट्स ने कहा, ‘हमने जो सीखा है वह यह है कि राजनीति मायने रखती है.’

उन्होंने कहा, ‘आपने हमसे उम्मीद की होगी हम कम से कम नुकसान में चीजों का प्रबंधन करें और हम ऐसा नहीं कर पाए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केट्स ने कहा, ‘हमारा देश बड़ा है, जटिल है और हर मुद्दे पर लोग बंटे हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा स्थानीय नियंत्रण भी है और इस वजह से हमें अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलती हैं.’

फ्रांस, कनाडा और जर्मनी में क्रिसमस और नये साल के मौके पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों के लिए अलग-अलग परामर्श जारी किए गए हैं. वहीं, अमेरिका में बाइडन ने किसी तरह के नये यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा नहीं की है न ही सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करने का आग्रह किया है.

व्हाइट हाउस में बोलते हुए, उनका रुख थोड़ा नरम और समान अनुभूति वाला प्रतीत हुआ. उन्होंने इस बार अपने प्रशासन के अन्य सहयोगियों की तरह टीका नहीं लगवाने वालों को निशाना नहीं बनाया बल्कि साथी अमेरिकियों की तरह उनसे अपील की.


यह भी पढ़ें: इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच सीधी बातचीत की सारी कोशिशों को समर्थन देने को तैयार है भारत


‘महत्वपूर्ण कदम’

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने बुधवार को एक कोविड-19 रोधी दवा को मंजूरी दी, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में एक ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया है.

यह दवा ‘फाइज़र’ की एक गोली है, जिसे अमेरिका के लोग संक्रमण के खतरनाक असर से बचने के लिए घर पर ही ले पाएंगे. बाइडन ने कहा कि उनका प्रशासन दवा का सामान वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाएगा.

यह ‘पैक्सलोविड’ दवा संक्रमण की चपेट में आते ही उससे निपटने का एक बेहतर तरीका है, हालांकि इसकी प्रारंभिक आपूर्ति बेहद सीमित होगी. संक्रमण से निपटने के लिए अब तक जिन दवाओं को अधिकृत किया गया है, उन सभी के लिए आईवी या इंजेक्शन की जरूरत होती है.

वहीं, ‘मर्क’ दवा कम्पनी की भी एक संक्रमण रोधी गोली को जल्द ही अधिकृत किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत, मरीज को नहीं लगा था कोरोना टीका


 

share & View comments