scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुए बस हादसे में 10 की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुए बस हादसे में 10 की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से अस्पताल ले जाया गया था. इसके अलावा, 18 यात्री सकुशल बच गए.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के हंटर वैली क्षेत्र में शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस के सड़क पर पलट गई. जिसमे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने एक बयान में बताया, 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 11 लोगों को हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से अस्पताल ले जाया गया था. इसके अलावा, 18 यात्री सकुशल बच गए.

पुलिस के अनुसार, एक कोच के पलटने की सूचना के बाद रात 11:30 बजे के बाद आपातकालीन सेवाओं को घटना स्थल पर बुलाया गया.

समाचार रिपोर्ट के अनुसार, अनिवार्य परीक्षण और मूल्यांकन के लिए बस के चालक को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया. सड़क और हवाई मार्ग से घायल पीड़ितों को हंटर वैली के कई अस्पतालों में ले जाया गया. जिसमें न्यू लैंबटन हाइट्स में जॉन हंटर अस्पताल और वारताह में मेटर अस्पताल शामिल हैं. सेस्नॉक के मेयर जय सुवाल ने बस दुर्घटना को भयावह बताया है.

नाइन टुडे के कार्यक्रम से बात करते हुए जय सुवाल ने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में कोई भी जागना नहीं चाहता है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे विचार स्पष्ट रूप से दुर्घटना में शामिल लोगों के साथ हैं, लेकिन उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ घटनास्थल पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों के साथ हैं क्योंकि यह वास्तव में उनके लिए भी भयानक रहा होगा.


यह भी पढ़ें: ज्ञान और विज्ञान के विकास में यूरोप के चमकीले रिकॉर्ड के मुकाबले क्यों फिसड्डी रह गए मुगल


 

share & View comments