scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशटोक्यो ओलंपिक में पहुंचे खिलाड़ी हो रहे संक्रमित, जापान में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

टोक्यो ओलंपिक में पहुंचे खिलाड़ी हो रहे संक्रमित, जापान में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 193 हो गई. 24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारियों के और 15 ठेकेदारों के हैं जबकि तीन खिलाड़ी हैं .

Text Size:

टोक्यो: जापानी अधिकारियों ने टोक्यो में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद चेतावनी दी है .

मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबू कातो ने कहा, ‘हमने कोरोना संक्रमण के मामलों में इतनी बढ़ोतरी पहले नहीं देखी थी.’

उन्होंने कहा कि नये मामले टोक्यो में ही नहीं बल्कि पूरे जापान में बढ़ रहे हैं. टोक्यो में कल 3177 नये मामले आये थे.


यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंची, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया


ओलंपिक में तीन खिलाड़ी संक्रमित

वहीं दूसरी तरफ टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भी संक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिया है.  टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है .

इससे खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 193 हो गई. 24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारियों के और 15 ठेकेदारों के हैं जबकि तीन खिलाड़ी हैं .

इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और टोक्यो में 3177 मामले पाये गए थे जो जनवरी के बाद सर्वाधिक हैं .

बुधवार को ओलंपिक से जुड़े 16 मामले सामने आये थे लेकिन उनमें कोई खिलाड़ी या खेलगांव में रहने वाला नहीं था . खेलगांव में अब तक 23 मामले आ चुके हैं .

सरकार के शीर्ष मेडिकल सलाहकार डॉक्टर शिगेरू ओमी ने कहा ,‘ संक्रमण दर कम होने का नाम ही नहीं ले रही. कई कारणों से यह बढ़ रही है. सबसे बड़ा जोखिम तो यह है कि इसे संकट मान ही नहीं रहे हैं जिससे संक्रमण बढता जा रहा है. इससे चिकित्सा तंत्र दबाव में आ गया है .’

सड़कों पर घूम रहे हैं लोग

टोक्यो में 12 जुलाई से चौथी इमरजेंसी लागू है. घरों पर रहने के अनुरोध के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.

टोक्यो में डेल्टा वैरिएंट से मामले बढे हैं लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं है कि इसका प्रसार ओलंपिक प्रतिभागियों से जापान के लोगों को हुआ है.

टोक्यो के अधिकारियों ने गुरूवार को कहा कि दो विदेशी खिलाड़ी अस्पताल में हैं और 38 अन्य होटल में पृथकवास में है.

जापान में 9500 से अधिक मामले आये हैं जो नया रिकॉर्ड है .बुधवार को संक्रमितों की संख्या 892000 थी और 15000 मौतें हो चुकी है. अभी जापान की 26 . 3 प्रतिशत आबादी को टीके की दोनों डोज लगी है .


यह भी पढ़ें: केरल में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र की 6 सदस्यों की टीम राज्य का दौरा करेगी


 

share & View comments