scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमविदेशगाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत : फलस्तीन

गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत : फलस्तीन

Text Size:

यरुशलम, 17 दिसंबर (भाषा) गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम आठ लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। फलस्तीनी चिकित्सा कर्मियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा के अनुसार, सोमवार देर रात गाजा शहर के मध्य पड़ोसी नगर दाराज में एक घर पर हमला किया गया। बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से दो महिलाओं और चार बच्चों सहित आठ लोगों के शव बरामद किए।

एसोसिएटेड प्रेस को मिली हताहतों की सूची के अनुसार, मलबे से बरामद शवों में एक पिता और उसके तीन बच्चे तथा बच्चों की दादी शामिल हैं। इस हमले पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 14 महीनों में गाजा में इजराइली बमबारी और आक्रमण में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों में लड़ाकों और असैन्य नागरिकों के बीच अंतर नहीं किया गया है, लेकिन उसका कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे।

इजराइल ने यह अभियान हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर किये गए हमले के प्रतिशोध में शुरू किया था, जिसमें आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 अन्य का अपहरण कर लिया था, जिनमें से लगभग 100 लोग अब भी कैद में हैं।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments