नई दिल्ली: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.
अधिकारियों का कहना है कि अभी भी मिलात एक्सप्रेस में 15 से 20 लोगों के फंसे होने की संभावना हैं.
पाकिस्तानी मीडिया और ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि घोतकी शहर के नजदीक रैईती तथा ओबारो रेलवे स्टेशन के बीच ‘सर सैय्यद एक्सप्रेस’ की ‘मिलात एक्सप्रेस’ से टक्कर हो गई.
सिंध प्रांत के घोतकी जिले के डहारकी में सोमवार सुबह 3.45 दोनों ट्रेनें टकराईं. इस टक्कर में मिलात एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए और कई बोगियां इस जोरदार टक्कर में दूसरी ट्रैक पर जा गिरी हैं. जबकि सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियां इस टक्कर में पटरी से उतर गईं.
बता दें कि मिलात एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची की ओर जा रही थी.
पाकिस्तानी मीडिया डॉन डॉट कॉम के अनुसार घोतकी के डिप्टी कमिश्नर उस्मान अब्दुल्लाह ने बताया कि हादसे में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. हालांकि अधिकारियों ने यह भी बताया कि ट्रेन में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की है.
इस दुर्घटना के बाद घोतकी, धारकी, ओबारो और मीरपुर माथेलो में इमरजेंसी की घोषणा करते हुए सभी डॉक्टरों और पारामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुला लिया गया है.
अधिकारियों ने जिओ न्यूज से बात करते हुए बताया कि कम से कम 13 से 14 बॉगी पटरी से उतर गई हैं जबकि 6 से8 बॉगी पूरी तरह से खत्म हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि वो लोग जो बॉगी में फंसे हुए हैं अधिकारियों को उन्हें निकालने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रिलीफ ट्रेन रोहरी से एक्सीडेंट की जगह के लिए चल चुकी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने के काम में जुटी है.
य़ह भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद आज से खुली दिल्ली, कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, प्रशासन तैनात