scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशउत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद में धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत, इतने ही घायल

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद में धमाके में कम से कम 20 लोगों की मौत, इतने ही घायल

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए हैं. एक स्थानीय तालिबान नेता ने बताया.

Text Size:

नई दिल्ली: अभी तक किसी भी समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट के हॉलमार्क से इस्लामिक स्टेट से जुड़े आईएस-के की पहचान हुई है.

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए हैं. एक स्थानीय तालिबान नेता ने बताया.

मजार-ए-शरीफ में तालिबान कमांडर के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘जिले में एक शिया मस्जिद के अंदर एक विस्फोट हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए और घायल हो गए.’

उत्तरी मजार-ए-शरीफ में साई डोकेन मस्जिद में विस्फोट उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु नमाज अदा कर रहे थे.

इस्लामिक पवित्र महीने रमजान में हुए इस हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. रॉयटर्स ने बताया कि हमले में ‘ख़ुरासान प्रांत में घातक इस्लामिक स्टेट या आईएस-के के नाम से जाने जाने वाले संगठन के सभी पहचान थी.’

यह हमला पश्चिम काबुल में एक स्कूल के पास हुए तीन बम विस्फोटों के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें कम से कम छह की मौत हो गई और बच्चे घायल हो गए. क्षेत्र के कई निवासी अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के थे.


यह भी पढ़ें: मोदी की यात्रा से पहले J&K में माहौल गर्माया—हमले बढ़े, ‘हाई-ग्रेड IED धमाके’ की तैयारी कर रहे आतंकवादी


 

share & View comments