scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेशचीन में कोविड-19 के प्रकोप के कारण एशियाई खेल 2022 स्थगित: रिपोर्ट

चीन में कोविड-19 के प्रकोप के कारण एशियाई खेल 2022 स्थगित: रिपोर्ट

एशियाई खेलों का 19वां संस्करण 10 सितंबर से 25 सितंबर तक हांग्जो में आयोजित होने वाला था.

Text Size:

नई दिल्ली : चीन के हांग्जो शहर में होने वाले एशियाई खेलों 2022 को स्थगित कर दिया गया है.

हालांकि, देरी का कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन चीनी राज्य मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, यह कोविड-19 के प्रकोप के कारण हुआ है.

एशियाई खेलों का 19वां संस्करण 10 सितंबर से 25 सितंबर तक हांग्जो में आयोजित होने वाला था.

मेजबान शहर हांग्जो शंघाई के करीब है जो कई हफ्तों से बंद है. शहर के बड़े हिस्से में प्रतिबंध लागू हैं और इसके 25 मिलियन निवासियों को घर में रहने का आदेश दिया गया है.

चीनी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एशिया ओलंपिक परिषद ने घोषणा की थी कि 19वें एशियाई खेल, जो मूल रूप से 10 से 25 सितंबर तक हांग्जो में होने वाले थे, को स्थगित कर दिया जाएगा, और जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ें : भारत ने यूएनएससी से कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध में किसी की जीत नहीं होगी


 

share & View comments