scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमविदेशअरमान मलिक, संगीतकार रवीना पृथ्वी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ‘साउंड्स राइट’ पहल में शामिल हुए

अरमान मलिक, संगीतकार रवीना पृथ्वी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र की ‘साउंड्स राइट’ पहल में शामिल हुए

Text Size:

लंदन, 22 अप्रैल (भाषा) गायक अरमान मलिक और भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रवीना ने मंगलवार को पृथ्वी दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र की ‘साउंड्स राइट’ पहल के लिए अन्य वैश्विक कलाकारों के साथ काम किया है।

पक्षियों के चहचहाने और समुद्र की तेज आवाज से लेकर ग्लेशियर, पतंगे, मृग और वर्षावन के वन्यजीवों की विविध ध्वनियों पर आधारित गीतों का यह नया संग्रह एक पहल के तहत जारी किया गया है।

इन गीतों की स्ट्रीमिंग से होने वाली कमाई प्रकृति संरक्षण प्रयासों में खर्च की जाएगी।

भारतीय संगीतकार अरमान मलिक और भारतीय अमेरिकी गायिका-गीतकार रवीना, फ्रांसीसी संगीतकार यान टियरसन, इलेक्ट्रॉनिक पावरहाउस स्टीव एंजेलो (स्वीडिश हाउस माफिया) और सिएटल इंडी-रॉकर एसवाईएमएल समेत प्रमुख योगदानकर्ताओं के समूह में शामिल हैं। समूह में रोजी, जॉर्ज द पोएट, रोज़ा वाल्टन, पेंगुइन कैफे, मैडम गांधी, फ्रैंक मूडी और कई अन्य कलाकार भी शामिल हैं।

मलिक का पर्यावरण पर आधारित एक शानदार गीत ‘व्हाट इन द वर्ल्ड’ (फीट. नेचर) गीत सूची का हिस्सा है। यह गीत मूल रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान पेश किया गया था।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments