लाहौर, 19 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के ‘भगत सिंह मेमोरियल फॉउंडेशन’ ने शनिवार को अदालत में एक याचिका दायर कर 23 मार्च को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है।
यह आयोजन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी की 91वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होना है और धार्मिक चरमपंथियों ने इसे रोकने के लिए धमकी दी है। कार्यक्रम लाहौर के शादमान चौक पर होगा, जहां 1931 में ब्रिटिश शासकों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटकाया था।
लाहौर उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में फॉउंडेशन के अध्यक्ष इम्तियाज रशीद कुरैशी ने कहा है कि हर साल उनका संगठन शादमान चौक पर भगत सिंह की पुण्यतिथि मनाता है और धार्मिक चरमपंथियों ने इस आयोजन को रोकने की धमकी दी है इसलिए पुलिस को सुरक्षा देनी चाहिए।
भाषा यश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.