scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमविदेशवोटो की गिनती के बीच ही डोनाल्ड ट्रंप ने कर डाली जीत की घोषणा, जो बाइडेन ने भरी जीत की हुंकार

वोटो की गिनती के बीच ही डोनाल्ड ट्रंप ने कर डाली जीत की घोषणा, जो बाइडेन ने भरी जीत की हुंकार

अभी जब लाखों वोटो की गिनती बाकी है और कई राज्यों में गिनती जारी है इसके बीच ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत की घोषणा कर दी है जबकि बाइडेन में भी जीत का एलान करते हुए धैर्य रखने की सलाह दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा इसका परिणाम आने में अभी वक्त है. वोटो की गिनती अभी जारी है लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अपनी अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं. दोनों ही नेता अपने एक दौर का देश के नाम संबोधन कर चुके हैं और कह दिया है कि ‘हम चुनाव जीतने जा रहे हैं.’

वोटों की गिनती के बीच ट्रंप का जीत का एलान

वोटों की गिनती के बीच ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया और खुल कर अपनी जीत का दावा किया और चीटिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. बता दें कि अभी लाखों वोटों की गिनती के परिणाम आने बाकी हैं.

ट्रंप ने देशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं.’

ट्रंप ने जीत का भरोसा का दिलाते हुए कहा, हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है.’

उन्होंने  कहा, ‘असाधारण नतीजे आने वाले हैं. हम चुनाव जीत रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है. हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं.’ ये एक फ्रॉड है, शर्मनाक है. हमारे देश के साथ धोखा है. हम चुनाव जीत गए हैं. अब हमारा लक्ष्य इसे लागू करना है.’

ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा हम 6 लाख वोटों से आगे वोटों चल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम राज्य के बाद राज्य जीत रहे हैं.

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे. ट्रंप ऐसी आशंका ट्वीट कर पहले भी दे चुके हैं.


य़ह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को शुरुआती बढ़त, ट्रंप ने कहा- हम पूरे देश में कुछ अच्छा देख रहे हैं


जो ने जीत के दावे के साथ धैर्य रखने की सलाह दी

वहीं इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी अपनी जीत का एलान तो कर दिया लेकिन प्रशंसकों को धैर्य रखने की सलाह भी दी.

अमेरिकी चुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है. बता दें कि वोटों की गिनती के बीच ही दोनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति ने अपनी अपनी जीत का एलान लगभग कर दिया है.

अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं.

जो बाइडेन ने कहा, ‘हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता है कि नतीजे आने में अभी वक्त लगेगा. हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे.’

जो ने कहा, ‘हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे. जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया.

बता दें कि लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं, लेकिन अब राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच फासला बुहत कम रह गया है.

‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 238 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं ‘सीएनएन’ के अनुसार बाइडेन को 220 और ट्रंप को 213 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत मिली है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार बाइडेन को 223 और ट्रंप को 212 पर जीत हासिल हुई है.

व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी.


य़ह भी पढ़ें: सराह मकब्राइड होंगी अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर राज्य सीनेट सदस्य, डेलावेयर से हासिल की जीत


 

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.