scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में खाद्य संकट के बीच लोगों ने आटे के ट्रक का पीछा किया, पूछा- 'हमारा कोई भविष्य है?'

पाकिस्तान में खाद्य संकट के बीच लोगों ने आटे के ट्रक का पीछा किया, पूछा- ‘हमारा कोई भविष्य है?’

संकट खासतौर से कम आय वर्ग को प्रभावित कर रहा है. खुदरा बाजार में गेहूं की भारी किल्लत के बीच लोग घंटों लंबी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान में गहराते खाद्य संकट के बीच लोगों को अपनी बाइक पर गेहूं के ट्रक का पीछा करते देखा गया. इस संकट के बीच लोग गेहूं की एक बोरी पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

नेशनल इक्वलिटी पार्टी जेकेजीबीएल के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद राजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह कोई मोटरसाइकिल रैली नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में लोग आटे से लदे एक ट्रक का पीछा कर रहे हैं, इस उम्मीद में कि वे सिर्फ एक पैकेट आटा खरीदेंगे. क्या पाकिस्तान में हमारा कोई भविष्य है? यह वीडियो पाकिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसकी एक झलक भर है.’

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आटे की बोरी लदे ट्रक का पीछा करते नजर आ रहे हैं और वो आटा खरीदने के लिए वाहन का पीछा करते देखे जा सकते हैं.

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) खाद्य दंगों के कगार पर है क्योंकि बाग और मुजफ्फराबाद सहित क्षेत्र के बड़े हिस्से में आटे की अभूतपूर्व कमी का सामना करना पड़ रहा है और लोग इस्लामाबाद और पीओके सरकार को भोजन की भारी कमी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

जहां सब्सिडी वाले गेहूं की सरकारी आपूर्ति लगभग पूरी तरह से बंद हो गई है, वहीं दूसरी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छू गए हैं.

पाकिस्तान कई वर्षों में सबसे खराब खाद्य संकट का सामना कर रहा है, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि देश के कई हिस्सों में गेहूं के आटे की भारी कमी है. पिछले हफ्ते से खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संकट खासतौर से कम आय वर्ग को प्रभावित कर रहा है. खुदरा बाजार में गेहूं की भारी किल्लत के बीच लोग घंटों लंबी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.

देश में खाने-पीने की अन्य चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सशस्त्र गार्ड गेहूं और आटा ले जा रहे ट्रकों को अनियंत्रित भीड़ से बचा रहे हैं.

कराची में आटा 140 रुपये प्रति किलोग्राम से 160 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. इस्लामाबाद और पेशावर में 10 किलो आटे का बैग 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है, जबकि 20 किलोग्राम का आटा 2,800 रुपये में बेचा जा रहा है. पंजाब प्रांत में मिल मालिकों ने आटे की कीमत 160 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है.

पाकिस्तान स्थित डॉन अखबार ने बताया कि बंदरगाह पर इंपोर्ट शिपमेंट की मंजूरी न मिलने और बैंकों द्वारा संबंधित दस्तावेजों के अनुमोदन में देरी के कारण भी पाकिस्तान में दालों की कीमतें बढ़ रही हैं.

डॉन के अनुसार, कराची होलसेलर्स ग्रॉसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रऊफ इब्राहिम ने कहा कि व्यापारियों ने गुरुवार को स्टेट बैंक के मुख्य कार्यालय के बाहर पिछले दो महीनों से दालों के 6 हजार से अधिक कंटेनरों की कमी के कारण निकासी नहीं होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें: ‘चाचा’ ने किया बलात्कार, कैसे 13 वर्षीय मां स्टिग्मा से लड़ रही है – ‘अगर हम बच्चा रखेंगे तो इससे कौन शादी करेगा?’


share & View comments