(के. जे. एम. वर्मा)
बीजिंग, 29 मई (भाषा) चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि चीन के संबंध में अमेरिका का दृष्टिकोण कुछ ज्यादा ही विकृत हो गया है लेकिन बीजिंग ‘‘ब्लैकमेल या दबाव’’ के आगे नहीं झुकेगा।
गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में चीन को ‘‘अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए दीर्घावधि में सबसे गंभीर चुनौती करार दिया था।’’
अमेरिका के जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को अपने संबोधन में कहा था कि चीन एकमात्र ऐसा देश है जिसकी मंशा अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में बदलाव लाने की है और उसके पास ऐसा करने के लिए आर्थिक, कूटनीतिक, सैन्य और तकनीकी ताकत भी है।
उन्होंने चीन को ‘‘दीर्घावधि में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और अमेरिका के लिए सबसे गंभीर चुनौती’’ बताया था। उन्होंने कहा था कि चीन निवेश, गठबंधन और प्रतिस्पर्धा की रणनीति के माध्यम से प्रतिस्पर्धा को गंभीर बना रहा है, लेकिन उसे किसी प्रकार के संघर्ष/तनाव से बचना होगा वरना कम्युनिस्ट देश के लिए नया शीत युद्ध शुरू हो जाएगा।
चीन के विदेश मंत्री ने पलटवार करते हुए ब्लिंकन के विश्लेषण को अमेरिका द्वारा छवि खराब करने का अभियान करार दिया। फिलहाल प्रशांत देशों की यात्रा कर रहे वांग यी ने कहा कि ब्लिंकन का भाषण चीन के लिए अमेरिका की रणनीति को दिखाता है और इससे पता चलता है कि अमेरिका का दृष्टिकोण ‘‘बेहद विकृत’’ हो गया है।
भाषा अर्पणा नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.