scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमविदेशअमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, कनाडा व्यापार युद्ध जीतेगा: मार्क कार्नी

अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, कनाडा व्यापार युद्ध जीतेगा: मार्क कार्नी

Text Size:

ओटावा, 10 मार्च (भाषा) कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क’’ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है।

कार्नी कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता चुने गए हैं और वह जस्टिन ट्रूडो की जगह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्नी ने रविवार को अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह सुझाव देने के लिए भी निशाना साधा कि कनाडा को अमेरिका में उसके 51वें प्रांत के रूप में शामिल हो जाना चाहिए।

कार्नी (59) ने कहा, ‘‘अमेरिका कनाडा नहीं है। और कनाडा कभी भी, किसी भी रूप में, अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा। इसलिए, अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए…हॉकी की तरह कनाडा व्यापार में भी जीतेगा। लेकिन यह जीत आसान नहीं होगी। हम अपने जीवन के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। हमें असाधारण काम करने होंगे…साथ मिलकर।’’

कनाडा के केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख कार्नी ने अपने संबोधन में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

कार्नी ने कहा, ‘‘हम जो बनाते हैं, जो बेचते हैं, जिस तरह से हम जीविकोपार्जन करते हैं, उस पर ट्रंप ने अनुचित शुल्क लगा दिए हैं। वह कनाडाई श्रमिकों, परिवारों और व्यवसायों को निशाना बना रहे हैं। हम उन्हें सफल नहीं होने दे सकते।’’

उन्होंने कहा कि कनाडाई सरकार अपने शुल्क के साथ सही तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है जिसका अमेरिका में अधिकतम प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार तब तक शुल्क को जारी रखेगी जब तक अमेरिकी हमें सम्मान नहीं देते… और मुक्त और निष्पक्ष व्यापार के लिए विश्वसनीय, भरोसेमंद प्रतिबद्धता नहीं देते।’’

कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने के ट्रंप के सुझाव की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कार्नी ने कहा, ‘‘अमेरिकी हमारे संसाधन, हमारे पानी, हमारा जमीन, हमारा देश चाहते हैं। एक पल के लिए इस बारे में सोचें। अगर वे सफल होते हैं, तो वे हमारे जीवन के तरीके को नष्ट कर देंगे।’’

ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए ‘आर्थिक बल’ का इस्तेमाल करेंगे।

कार्नी ने कहा, ‘‘जीवन जीने का आनंद, संस्कृति और फ्रेंच भाषा हमारी पहचान का हिस्सा हैं। हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए, हमें उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। हम कभी भी किसी भी व्यापार सौदे के लिए उनका सौदा नहीं करेंगे।’’

भाषा अमित अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments