scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेश2 अमेरिकी साइंटिस्ट को मेडिसिन में तापमान और टच 'रिसेप्टर्स' के लिए मिला नोबेल

2 अमेरिकी साइंटिस्ट को मेडिसिन में तापमान और टच ‘रिसेप्टर्स’ के लिए मिला नोबेल

अमेरिकी साइंटिस्ट डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को तापमान और टच रिसेप्टर्स के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है.

Text Size:

स्टॉकहोम: सोमवार को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल की घोषणा हो गई है. फिजियोलॉजी या मेडिसिन की कैटिगरी में दो अमेरिकी साइंटिस्ट डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इन्होने तापमान और टच के लिए रिसेप्टर्स की ख़ोज की थी. यह पुरस्कार दोनों साइंटिस्ट को फिजियोलॉजी या मेडिसिन की कैटिगरी के लिए संयुक्त रूप से दिया गया है.

एक बयान में कहा गया है कि, ‘इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने TRPV1, TRPM8 और Piezo चैनलों की बेमिसाल खोजों ने हमें यह समझाने की कोशिश की है कि कैसे गर्मी, ठंड और मकैनिक्ल फ़ोर्स तन्त्रिका को शुरू करती हैं जो हमें अपने आसपास की दुनिया को समझने और उसमें ढलने की इजाजत देती हैं.’

नोबेल समिति के महासचिव थॉमस पर्लमैन ने इन विजेताओं के नामों की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें: कौन है कन्हैया? कांग्रेस में शामिल किए गए JNU के पूर्व छात्र नेता की क्यों अनदेखी करेगी RJD


नोबेल समिति के पैट्रिक अर्नफोर्स ने कहा कि जूलियस ने तंत्रिका सेंसर की पहचान करने के लिए मिर्च का इस्तेमाल किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तंत्रिका सेंसर से त्वचा पर तापमान की प्रतिक्रिया होती है. उन्होंने कहा कि पटापाउटियन ने कोशिकाओं में अलग दबाव-संवेदनशील सेंसर का पता लगाया.

पर्लमैन ने कहा, ‘‘इससे वास्तव में प्रकृति के रहस्यों में से एक का खुलासा होता है… यह वास्तव में ऐसा कुछ है जो हमारे अस्तित्व के लिए अहम है. इसलिए यह एक बहुत ही अहम और गहन खोज है.’


यह भी पढ़ें: दुविधा में G-22: कांग्रेस में रहकर टमाटर के हमले झेले या ममता की TMC का रुख करें


पिछले साल का पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिया गया था जिन्होंने लीवर को खराब करने वाले हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज की. वह ऐसी कामयाबी थी, जिससे घातक बीमारी के इलाज का रास्ता व्यापक हुआ और ब्लड बैंकों के जरिए इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए परीक्षण किए गए.

इस पुरस्कार में एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (करीब 11.4 लाख अमेरिकी डॉलर) दिए जाते हैं. पुरस्कार की रक़म स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा छोड़ी गई वसीयत से दी जाती है जिनका निधन 1895 में हो गया था.

नोबेल पुरस्कार चिकित्सा के अलावा भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिए जाते हैं.

share & View comments